क्या Motivation topic ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छा है  | Is motivation topic best for blogging in Hindi

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग प्रभात राजपूत में आज के ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको आज एक question का जवाब देने जा रहा हूं जो कि काफी बार पूछा गया है | 

यह question  है " Is Motivation topic best for Blogging in Hindi "आज के आर्टिकल में इसी सवाल का जवाब दूंगा |

 दोस्तों  Blogging एक  काफी अच्छा प्लेटफार्म है | यहां पर, अगर आपको किसी भी तरह की नॉलेज है तो वह आप दूसरों लोगों तक शेयर कर सकते हैं बहुत आसानी से, अपने विचार लिख सकते हैं और वह दूसरे लोग पढ़ सकते हैं |

Is Motivation topic best for Blogging in Hindi ?

अपने विचारों को दूसरे लोगों तक पहुंचाने का ब्लॉग्गिंग एक बहुत अच्छा माध्यम है | अगर आपको किसी भी तरह की अच्छी नॉलेज है तो फिर आप अपनी niche के अनुसार टॉपिक सेलेक्ट करके अपने विचारों को लिख सकते हैं | अब बात करेंगे मोटिवेशन Niche की |

Is motivation topic best for Blogging in hindi ?

अगर आप इस question का answer जानना चाहते हैं तो इसका जवाब  है |

 जी हां, मोटिवेशन टॉपिक ब्लॉगिंग के लिए बहुत अच्छा है |

 क्योंकि मोटिवेशन की आवश्यकता हर इंसान को होती है | अगर कोई अपने जीवन में निराश होने लगे तब उसे मोटिवेशन की जरुरत होती है | 

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तब भी आपको मोटिवेशन की जरुरत होती है | 

मोटिवेशन हर इंसान के लिए अलग अलग तरह का होता है | जैसे कि विद्यार्थी मोटीवेट होता है अच्छे नंबर के आने से, एम्प्लोयी मोटीवेट होता है सैलरी  बढ़ने से  इसी तरह सबके अलग अलग Motivation factor होते हैं | 

जब भी कोई इंसान अपने काम या जीवन से निराश हो जाए तब भी उसे मोटिवेशन चाहिए | 

आज के समय में मोटिवेशन की  बहुत जरुरत है | इसलिए motivation topic, Blogging के लिए बहुत अच्छा है |

Is motivation topic best for blogging in Hindi, motivational Blog
Is motivation topic best for blogging in hindi ?



Motivation Blog topics kaise chune 

दोस्तों अब बात आती है कि Motivational Blog Topics कैसे चुने ? 

क्योंकि मोटिवेशन की जरूरत हर फील्ड के लोगों को होती है | अगर आप मोटिवेशन से जुड़ा कोई भी Blog चालू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान देना पड़ेगा कि आप किस फील्ड के लोगों को मोटिवेट कर सकते हैं | 

आपकी रूचि किस फील्ड में है, क्योंकि हर फील्ड के इंसान को अलग-अलग तरह से मोटिवेट किया जाता है, जैसे कि :-

Motivational topics for students :- 

दोस्तों, अगर आप अपने motivational Blog में स्टूडेंट को मोटिवेट करना चाहते हैं तो फिर आपको अपने ब्लॉग में ऐसे टॉपिक को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिनसे स्टूडेंट मोटिवेट हो | 

आपको सफल स्टूडेंट्स से बात करनी पड़ेगी और उनसे पूछना पड़ेगा कि उन्होंने सफल होने के लिए क्या-क्या किया किस तरह मेहनत की, किस तरह पढ़ाई की और वह कैसे सफल हुए |

 फिर अगर आप अपना ब्लॉग  स्टूडेंट के लिए बनाना चाहते हैं तो  आपको ऐसे टॉपिक कवर करने  पड़ेंगे  जिससे कि स्टूडेंट मोटिवेट हो | फिर आप motivational topic ढूंढिए स्टूडेंट के लिए कि वह कैसे मोटिवेट हो सकते हैं |

 उनके हिसाब से एक एक टॉपिक सेलेक्ट कीजिए फिर उन पर आप आर्टिकल लिखिए |


Motivational topics for Business : - 

दोस्तों, अगर आप Motivational Blog उन लोगों के लिए लिखना चाहते हैं जो बिजनेस करते हैं तो फिर आपको ऐसे लोगों से मिलना होगा जो कि बिजनेस में सफल हो चुके हैं |

 अगर आप भी बिजनेस करते हैं तब तो अच्छी बात है आपको पता ही होगा कि किस तरह दूसरों को motivate किया जाए |

अगर आपको इस बारे में रुचि है बिजनेस को लेकर तो आपको ऐसे लोगों से मिलना पड़ेगा जो बिजनेस करते हैं |

तो उनसे आईडिया लीजिये वह कैसे काम करते हैं कैसे ज्यादा काम करने के लिए वह मोटिवेट होते हैं और  यह सब आपको जानना पड़ेगा |

फिर आपको मोटिवेशनल टॉपिक ढूंढने पड़ेंगे  बिजनेस के लिए, जिससे कि जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वह मोटिवेट हो |

 आपको  business motivation के लिए एक एक टॉपिक अच्छे से कवर करना पड़ेगा |

Motivational topics for Youth :- 

दोस्तों अगर आप अपने Motivational Blog में Youth को मोटिवेट करना चाहते हैं |

 तो फिर आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐसे टॉपिक आपको सेलेक्ट करने पड़ेंगे जिससे के youth में कुछ काम करने की, कुछ कर गुजरने का उत्साह बढ़ जाए और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव अग्रसर रहें  |

तो फिर आप youth के हिसाब से मोटिवेशन टॉपिक ढूंढिए और अपने ब्लॉग के माध्यम से youth को मोटिवेट कीजिए |

Motivational topics for Employees :- 

दोस्तों अगर आप अपने Motivational Blog में employee को मोटिवेट करना चाहते हैं तो फिर आपको सफल एंप्लॉय से बात करनी पड़ेगी |

उनसे यह पूछना पड़ेगा कि वह काम करने के लिए किस तरह प्रेरित होते हैं किस तरह उनमें काम के प्रति उत्साह जागता है |

 जिससे कि वह अपने काम को अच्छी तरीके से कर सकें | फिर आपको employee को मोटिवेट करने के लिए उसी हिसाब से टॉपिक लिखने  पड़ेंगे |

मित्रों, इसी तरह आप अपने Motivation Blog के लिए टॉपिक सेलेक्ट कर लीजिए |

जिन लोगों के लिए आप Blog बनाना चाहते हैं जिन्हें मोटिवेट करना चाहते हैं उसी हिसाब से आप ब्लॉग बनाइये और आर्टिकल लिखिए |

Motivational Blog के लिए Keyword Research करते समय ध्यान देने योग्य बातें 


जब आप अपने मोटिवेशनल ब्लॉग के लिए टॉपिक सिलेक्ट कर ले | उसके बाद आप Keyword Research कीजिए |

Keyword Research आपको अच्छे से करना होगा |

 आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपको एक ऐसा कीवर्ड चुनना पड़ेगा जिसका वॉल्यूम तो ज्यादा हो लेकिन कंपटीशन कम हो |

 मित्रों अगर आपको यह पता नहीं है कि कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं तो फिर आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं |




Motivational Blog के लिए  article लिखते समय ध्यान देने योग्य बातें 

मित्रों, जब आप अपने मोटिवेशनल ब्लॉग के लिए टॉपिक सेलेक्ट कर ले, कीवर्ड सर्च कर ले, तो उसके बाद आपको आर्टिकल लिखना होगा |

 आर्टिकल लिखते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे कि  आपको यूनिक आर्टिकल लिखना पड़ेगा और कम से कम हजार शब्दों से ऊपर का आर्टिकल लिखें |

यह गूगल रैंकिंग के लिए काफी अच्छा रहता है | आपको आर्टिकल लिखते समय इस बात का ध्यान रखना कि आप कहीं से भी आर्टिकल कॉपी मत कीजिए |

अपना यूनिक आर्टिकल लिखें अपना कंटेंट यूनिक रखें |

मित्रों अगर आपको यह नहीं पता है कि कंटेंट किस तरह से लिखा जाए तो मैंने इस पर एक पोस्ट लिख चुका हूं आप यहां पर क्लिक करके चेक कर लीजिए 



Motivational Blog ke article ka ONpage SEO kaise karen

जब आप आर्टिकल लिख लेंगे तो फिर उसके बाद आपको अपने आर्टिकल का On page SEO करना होगा |

 दोस्तों On Page SEO में हम लोग Keyword को इस तरह से सेट करते हैं जिससे कि हमारा आर्टिकल गूगल सर्च रैंकिंग में ऊपर आ सके |

 अगर आपको यह नहीं पता है कि On Page SEO कैसे किया जाएगा तो फिर आप हमारा यह वाला आर्टिकल पढ़ सकते हैं |



Motivational Blog ke article ka off page SEO kaise karen

On Page SEO के बाद आपको Off Page SEO करना होगा इसमें आपको citation, Social Signals और Backlinks का ध्यान रखना पड़ता है |
 

Kya motivation topic pr traffic aata hai

 अब बात करते हैं कि क्या मोटिवेशन ब्लॉग टॉपिक पर ट्रैफिक आता है ? 

जी हां , दोस्तों मोटिवेशनल ब्लॉग टॉपिक पर ट्रैफिक आता है | क्योंकि आज के समय में हर इंसान बहुत ज्यादा बिजी है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और बहुत सारे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते समय  डिमोटिवेट हो जाते हैं |

 फिर उन्हें एक मोटिवेशन की जरूरत होती है तो इसलिए वह मोटिवेट होने के लिए अलग-अलग रास्ते अपनाते हैं और फिर इस तरह मैं बता सकता हूं कि मोटिवेशन टॉपिक पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है |

मित्रों आशा करता हूं कि आप को इस सवाल " Is motivation topic best for blogging in Hindi" का जवाब मिल गया होगा |

 अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई query या कोई प्रश्न है तो आप हमसे मेल करके पूछ सकते हैं और कमेंट करके भी पूछ सकते हैं |

ये भी पढ़ें :-