Keyword Research क्या है और ये SEO के लिए क्यों जरुरी है ?
हेलो दोस्तों आज का आर्टिकल है What is Keyword Research in Hindi | आज इस आर्टिकल में मैं आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में सब कुछ बताऊंगा और ये भी बताऊंगा कि हम लोग फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें |
What is Keyword in Hindi ?
Keyword एक ऐसा शब्द या एक ऐसा sentence होता है जिसका इस्तेमाल करके लोग आपकी पोस्ट को आसानी से सर्च इंजन पर ढून्ढ सकते हैं |
Types of Keyword in Hindi ?
कीवर्ड मुख्यता 2 प्रकार के होते हैं :-
1. Short Tail Keywords. - जो कीवर्ड 1 से लेकर 3 शब्द के होते हैं वो Short tail कीवर्ड कहलाते हैं |
2. Long Tail Keywords. - जो कीवर्ड्स ३ से ज्यादा शब्दों के होते हैं वो Long Tail कीवर्ड कहलाते हैं |
LSI keywords
LSI का मतलब होता है Latent Sementic Indexing. इससे ये पता चलता है कि आपके कीवर्ड और content के बीच क्या रिलेशन है |
What is Keyword Research in SEO | Keyword Research क्या है ?
दोस्तों, Keyword Research एक प्रोसेस है जिसमे कि हम एक ऐसे कीवर्ड के बारे में रिसर्च करते हैं जो लोगों द्वारा सर्च इंजन पर ज्यादा से ज्यादा सर्च किया जा रहा हो | जिससे कि हम उस कीवर्ड को अपने आर्टिकल में add करके अपने आर्टिकल को सर्च इंजन पर रैंक करा सकें |
keywords research ke kya kya fayde hain
कीवर्ड रिसर्च करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको SEO करने में आसानी रहती है और आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर फ्री में अच्छा ट्रैफिक ला सकते हैं | इसलिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत महत्वपूर्ण है |
kya keyword research karna jaruri hai ?
हेलो दोस्तों, SEO में कीवर्ड रिसर्च इसलिए जरुरी होता है क्यूंकि अगर हम कीवर्ड रिसर्च अच्छे से करेंगे तो फिर हम लोग अपने आर्टिकल को गूगल पर आसानी से रैंक करवा लेंगे | कीवर्ड रिसर्च organic traffic के लिए बहुत जरुरी है |
keyword research kaise karen ? | Best free Keyword research tool .
दोस्तों वैसे तो कीवर्ड रिसर्च के लिए बहुत सारे टूल्स हैं जिनमे कुछ paid टूल्स हैं और कुछ फ्री हैं | आज मैं आपको यहाँ पर फ्री में कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं ये बताऊंगा |
दोस्तों फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने के लिए जो बेस्ट कीवर्ड रिसर्च टूल है वो है Google keyword planner | गूगल कीवर्ड प्लानर की सहायता से आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं | अब मैं आपको बताऊंगा कि हम Google keyword planner में कीवर्ड रिसर्च कैसे करेंगे ?
हेलो दोस्तों, अब मैं आपको गूगल कीवर्ड प्लानर के बारे में बताना जहां जा रहा हूं जिसके जरिए आप आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और फिर उसके बारे में यह भी जान सकते हैं कि कितने लोग क्या सर्च कर रहे हैं और उसका search volume कितना है |
दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं तो यह आपके लिए बहुत जरूरी है लेकिन दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको एक ब्राउज़र में टाइप करना होगा गूगल कीवर्ड प्लानर टूल फिर आप Google adwords वाले टाइटल पर जाइएगा |
दोस्तों सबसे पहले आपको google adwords में अकाउंट क्रिएट करना होगा | दोस्तों फिर आप अपनी जीमेल से यहां पर अकाउंट बना लीजिएगा |
दोस्तों यदि आप कोई वेबसाइट बनाते हैं ब्लॉग बनाते हैं तो फिर आपको कीवर्ड रिसर्च जरूर करनी चाहिए क्योंकि उससे आपको आईडिया लग जाता है कि लोग क्या सर्च कर रहे हैं और कौन सी चीज कितना सर्च कर रहे हैं | इसलिए आप गूगल कीवर्ड प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह फ्री टूल है इसे आप कीवर्ड रिसर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों जब आप गूगल एडवर्ड्स में अकाउंट बना लेंगे फिर आपके पास एक पेज खुलेगा उसके ऊपर लिखा होगा Tools and settings फिर आपको वहां पर क्लिक करना होगा |
दोस्तों अगर आप ऐड चलाना चाहे तो गूगल एडवर्ड्स पर आप अपने ad चला सकते हैं हम बात करेंगे यहां पर गूगल कीवर्ड रिसर्च के बारे में इसलिए आप tools and settings पर जाइए वहां पर ऑप्शन मिलेगा गूगल कीवर्ड प्लानर फिर उस पर आप क्लिक कर दीजिए फिर आपके सामने यह पेज खुल जाएगा |
दोस्तों फिर आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Discover न्यू कीवर्ड्स फिर वहां पर आपको क्लिक कर देना है | फिर आप जिस कीवर्ड पर काम करना चाहते हैं उसको लिख दीजिए और सर्च कीजिए |
दोस्तों जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी वहां पर आपको जो कीवर्ड आपने डाला है उसके बारे में और उससे भी मिले-जुले लाइन से कीवर्ड आएंगे और उन पर कितना सर्च वॉल्यूम आ रहा है यह भी लिखकर आ जाएगा |
दोस्त फिर आपको ऐसा कीवर्ड सिलेक्ट करना है जिसका search Volume ज्यादा हो और Competition कम हो |
दोस्तों आप उस कीवर्ड पर काम कीजियेगा जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो और कम्पटीशन कम हो | इस तरह आप यहां से अच्छा कीवर्ड ढूंढ लीजिए फिर कीवर्ड ढूंढने के बाद आप उस पर एक अच्छा सा आर्टिकल लिख दीजिए जो कि कम से कम 1000 शब्दों से ज्यादा का हो |
दोस्तों इस तरह आप फ्री में Google keyword planner की सहायता से कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं |
दोस्तों अगर keyword research के लिए paid tool का इस्तेमाल करना चाहते हैं हैं तो फिर आप Ahref और semrush का इस्तेमाल कर सकते हैं |
दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल Keyword research for seo के बारे में अगर आपके पास कोई सवाल है तो फिर आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |
ये भी पढ़ें -
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें