दूसरे उल्लेख में एक तरफ राधा से विवाह के लिए भगवान कृष्ण का आग्रह था और दूसरी तरफ यशोदा और नंद की मर्यादा | फिर मैया यशोदा कृष्ण भगवान को समझाते हुए कहती हैं कि राधा तुमसे उम्र में बड़ी हैं और एक छोटे ग्वाला की पुत्री हैं और साथ ही साथ राधा का विवाह कंस के सैनिक से तय हो चुका है तो कृष्ण ने राधा से विवाह की जिद छोड़ दें |
माता यशोदा के समझाने पर भी जब श्रीकृष्ण हठ करते हैं तो वह अपनी चिंता नंद बाबा को बताती हैं | नंद बाबा अपने पुत्र को लेकर गर्गाचार्य और संदीपनी ऋषि के आश्रम में जाते हैं फिर संदीपनी ऋषि भगवान कृष्ण को समझाते हैं कि उनका जन्म धर्म की रक्षा के लिए हुआ है और वह अपने लक्ष्य से बिल्कुल ना भटके | फिर कृष्ण ने अपने गुरु से कहा उनका मन गांव ग्वाल जंगल में ही लगता है और वह वही रहना चाहते हैं |
यह सब सुनकर गर्गाचार्य ने निश्चय किया कि अब समय आ चुका है कि भगवान कृष्ण को उनके जन्म के समय की सच्चाई बताई जाए | गर्ग आचार्य ने कृष्ण को उनके जन्म का राज बताते हुए कहा कि वह यशोदा और नंद बाबा के पुत्र नहीं है और उनका उद्देश्य संसार में धर्म की स्थापना करना है | उस समय की भविष्यवाणी के अनुसार उस महामानव की आने की जन्म तारीख और समय और वह श्री कृष्ण के सारे गुण से मेल खाते हैं |
यह सब सुनकर भगवान श्री कृष्ण चुपचाप उठे और धीरे से गोवर्धन पर्वत की ओर चल पड़े पर्वत की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचकर वह आकाश में डूबते सूर्य की तरफ देखते रहे | काफी घंटे बीतने के बाद जब वह नीचे उतर कर आए तो वह पूरी तरह से बदल चुके थे लोग उनको एक नए तरीके से देख रहे थे और उनके चरणों में गिर कर उनका नमन कर रहे थे |
गांव वालों के प्रेम का सम्मान करते हुए और अपने जीवन के उद्देश्य को पूरा करने से पहले एक आखरी बार उन्होंने एक भव्य रासलीला का आयोजन किया जहां उन्होंने खूब रास रचाया और अपने कमर से बांसुरी निकालकर राधा को देते हुए बोले यह बांसुरी अब तुम्हारी हुई |
आज के बाद मैं कभी बांसुरी नहीं बजाऊंगा राधा समझ चुकी थी कि कृष्ण हमेशा के लिए धर्म के पथ पर निकल चुके हैं | फिर राधा ने कृष्ण को गले लगा कर विदा कर दिया उसके बाद भगवान कृष्ण द्वारका से कभी लौटे ही नहीं | राधा और कृष्ण इसीलिए शादी नहीं कर पाए |
एक और पौराणिक मान्यता यह भी है कि राधा और रुक्मणी एक ही थी | जैसे राधा कृष्ण के प्रेम में लीन थी वैसे रुक्मणी भी कृष्ण को अपने पति के रूप में पाने के लिए सपने देखती थे | लेकिन रुकमणी के भाई ने उनका विवाह कहीं और तय कर दिया था लेकिन यह बात सुनते ही रुक्मणी ने अपने भाई से कह दिया कि अगर उनका विवाह श्री कृष्णा से नहीं हुआ तो वह अपने प्राण त्याग देंगी |
कृष्ण इस घटना से पहले रुक्मणी को नहीं जानते थे पर हैरानी की बात यह है फिर भी वह रुक्मणी से विवाह करने के लिए चले गए | इसका कारण यह था कि राधा को रुक्मणी का आध्यात्मिक अवतार माना जाता है और इसी के चलते राधा और रुक्मणी एक ही थी और इसके अनुसार कृष्ण का विवाह राधा स्वरूपी रुकमणी से ही हुआ |
अब आप जिस भी पौराणिक कथाओं की माने तो सरल शब्दों में यही बात है कि राधा और कृष्ण का विवाह सीधे तौर में नहीं हुआ परंतु दोनों ने एक दूसरे से ही जीवन भर प्रेम किया और संसार में अमर प्रेम की मिसाल बने गए |
आपका राधा कृष्ण के विवाह ना होने के बारे में क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताइए |
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें