वायु प्रदूषण | Air Pollution in Hindi
मित्रों, आज के समय में हमारी पृथ्वी पर काफी तरह के समस्या बढ़ती जा रही हैं उन्ही समस्याओं में से एक है वायु प्रदूषण | दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि vayu pradushan क्या है और इसके कारण, प्रभाव और समाधान के बारे में बताएंगे |
वायु प्रदूषण क्या है ? | Air Pollution in Hindi
मित्रों, आपको ये तो पता ही होगा कि वायु कई गैसों का मिश्रण हैं इसमें सभी गैसें एक उचित अनुपात में होती हैं | जब इसी मिश्रण में जब विभिन्न प्रकार के प्रदूषक आ जाते हैं तो वह इस मिश्रण में गैसों के अनुपात को असंतुलित कर देते हैं , यही वायु प्रदूषण कहलाता हैं |
Air pollution in Hindi |
अगर आसान शब्दों में कह तो हम ये कह सकते हैं कि वायु में विभिन्न प्रदूषकों का आ जाना वायु प्रदूषण कहलाता हैं |
वायु प्रदूषण के कारण | Causes of Air Pollution in Hindi
अब हम आपको विस्तार से वायु प्रदूषण के मुख्य कारण बताएंगे |
१. जनसँख्या वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि भी एक कारण है वायु प्रदूषण का क्योंकि जैसे जैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे हम लोग ज्यादा से ज्यादा इर्धन तथा वाहनों का प्रयोग करते जा रहे हैं जो कि vayu pradushan का मुख्य कारण है |
२. बढ़ते उद्योग
औद्योगिक कारखानों के द्वारा सल्फर डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड आदि विषैली गैस निकलती हैं तथा वायुमंडल को प्रदूषित करती हैं | उसी तरह जैसे जैसे औद्योगिक कारखाने बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे vayu pradushan भी बढ़ता जा रहा है |
३. वनों की अंधाधुंध कटाई
आज के समय में वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है जो कि एक कारण है vayu pradushan के बढ़ने का क्योंकि पेड़ पौधे वायु गैसों को संतुलित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं |
४.शहरीकरण
शहरीकरण भी वायु प्रदूषण का एक कारण है क्योंकि घरों में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक, रंग रोगन, रसायन व पेंट आदि भी वायु को प्रदूषित करते हैं | फ्रिज तथा एयर कंडीशन से निकलने वाली गैस भी वायु को प्रदूषित करती है और vayu pradushan को बढ़ाती हैं |
५. वाहनों के इर्धन से निकलने वाला धुआं
विभिन्न प्रकार के वाहनों के इर्धन से निकलने वाला धुआं भी वायु को प्रदूषित करता है | जैसे विभिन्न प्रकार के वाहनों कार , ट्रक, रेलगाड़ी, वायुयान, जलयान आदि से प्रतिदिन विषैले पदार्थ , धुआं तथा गैस निकलती है तथा वायुमंडल में फैलती रहती हैं और उससे vayu pradushan बढ़ता जाता है |
६. कृषि रसायनों का प्रयोग
खेतों में छिड़के जाने वाले कीटनाशक व विभिन्न प्रकार के रसायन भी वायु को प्रदूषित करते हैं आपने देखा होगा कि आजकल खेतों में काफी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के कीटनाशक इस्तेमाल किए जाते हैं जो कि हमारे भाइयों के वायु को प्रदूषित करते हैं |
७. परमाणु परीक्षण
परमाणु परीक्षण से भी vayu pradushan होता है और यह भी एक कारण है वायु को प्रदूषित करने का |
८. तूफानों के दौरान उड़ने वाली धूल
जब भी कोई बड़ा तूफ़ान आता है तो वह विषैले कणों को वातावरण में फैला देता है | जिससे कि vayu pradushan होता है |
९. जंगलों में लगी आग से उत्पन्न धुआं
मित्रों, वनों में आग लगने से भी काफी ज्यादा vayu pradushan होता है क्योंकि जब भी वन में आग लगती है तो फिर कार्बन डाइऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और राख के कण पूरे वातावरण में फैल जाते हैं और यह कण वायु को प्रदूषित कर देते हैं |
वायु प्रदूषण का प्रभाव | Effect of Air pollution in Hindi
अब हम आपको वायु प्रदूषण की वजह से होने वाले प्रभाव के बारे में बताएंगे |
मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव
वायु प्रदूषण का मनाव स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है | vayu pradushan की वजह से आजकल इंसानों में विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियां बढ़ती जा रही हैं |
अम्ल वर्षा
वायु प्रदूषण की वजह से कई विषैले पदार्थ वायुमंडल में आ जाते हैं जो कि कभी कभी अम्ल वर्षा का कारण भी बन जाते हैं | अम्ल वर्षा से फसलों के साथ साथ मानव जीवन पर भी काफी बुरा असर पड़ता है |
पृथ्वी के तापमान का बढ़ना
जैसे-जैसे वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे पृथ्वी का तापमान भी बढ़ता जा रहा है क्योंकि वायु प्रदूषण से पृथ्वी के वायुमंडल में काफी ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से हमारी पृथ्वी पर तापमान बढ़ता जा रहा है |
ओजोन परत को नुकसान
वायु प्रदूषण के बढ़ने की वजह से ओजोन परत को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है |
प्राकृतिक जलवायु में बदलाव
मित्रों, जैसे-जैसे वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है उसी तरह हमारे प्राकृतिक जलवायु में बदलाव होता जा रहा है इस वायु प्रदूषण की वजह से प्राकृतिक जलवायु में कई तरीके के बदलाव आ चुके हैं |
पेड़ पौधों पर प्रभाव
वायु प्रदूषण की वजह से हमारे पेड़ पौधों पर भी उसका काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है | वायु प्रदूषण की वजह से काफी पेड़ पौधे और फसल खराब हो जाती है |
वायु प्रदूषण का समाधान | Solution of Air pollution in Hindi
अब हम आपको वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के बारे में बात करेंगे |
जैसा कि आप सब जानते हैं कि वायु प्रदूषण हमारी पृथ्वी के लिए बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है |
इस समस्या से निपटने के लिए हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे |
सबसे पहले तो वनों की हो रही अंधाधुंध कटाई को रोकना चाहिए | इसके लिए सरकार और प्राइवेट संस्था को जुड़कर काम करना चाहिए तथा हर एक इंसान को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए |
हमें शहरीकरण की प्रक्रिया को रोकना चाहिए इसके लिए सरकार को गांव और कस्बों में भी रोजगार और कुटीर उद्योगों का तथा अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहिए |
कारखानों को शहरी क्षेत्र से दूर स्थापित करना चाहिए तथा ऐसी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि धुआं तथा विषैले पदार्थ ज्यादा न निकलें |
हमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग बढ़ाना होगा जिससे कि धुआं न निकले |
सौर ऊर्जा की तकनीक को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए |
इन सभी बातों को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों को इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए |
Conclusion ( Air pollution in Hindi )
मित्रों आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये आर्टिकल " Air Pollution in Hindi " पसंद आया होगा और आपको अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है | अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो फिर आप हमें जरूर बताइयेगा |
ये भी पढ़ें :-
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें