How to start a Blog on Blogger in hindi ?

हेलो फ्रेंड्स , स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग प्रभात राजपूत में | आज हम आपको ये सिखाएंगे कि हम Blogger पर Blog कैसे बनायें और उस पर हम पोस्ट कैसे लिखें | आज के आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएंगे कि हम लोग ब्लॉग पर किस तरह लेबल और categories सेट करते हैं | ये सभी काम हम ब्लॉग पर कैसे करते हैं ये सभी जानकारी मैं आपको डिटेल में दूंगा | इसके साथ साथ हम आपको बताएंगे कि हम ब्लॉग पर इमेज कैसे डाल सकते हैं | ये सब मैं आपको step by step बताएंगे |

How to start a blog on blogger in hindi, blog kaise banaye
How to start a blog on blogger in hindi ?

Blogger par blog kaise banayen | ब्लॉग कैसे बनायें 

1.  दोस्तों, सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र पर जाइये |

2.  ब्राउज़र में जाने के बाद आपको address bar में www.blogger.com लिख कर enter करना है |

3.  फिर उसके बाद आपको बीच में एक ऑप्शन दिख रहा होगा " Create your Blog " नाम का | आपको इस पर क्लिक करना है |

4.  फिर आपको जिस जीमेल ID से ब्लॉग बनाना है उस जीमेल ID से आप लॉगिन कर लीजिये |

5.  ये फिर आपसे पूछेगा गूगल प्लस प्रोफाइल या Blogger प्रोफाइल के बारे में | फिर आप Create Blogger Profile पर क्लिक कर दीजियेगा |

6.  फिर ये आपसे Display name पूछेगा फिर आपको ये सोचना है कि आप किसके बारे में ब्लॉग बनाना चाहते हैं | जैसे कि Tech , न्यूज़ या कोई और फिर आप उसी categories से जुड़ा हुआ कोई नाम लिख दीजिये |

7.  फिर आपको continue to  blogger  पर क्लिक करना है |

8. फिर आपके सामने साइड में सबसे ऊपर या फिर बीच में new Blog का ऑप्शन आएगा आपको वहां क्लिक करना है |

9.  फिर ये हमसे टाइटल पूँछ रहा है फिर आप जिस नाम से ब्लॉग बनाना चाहते हैं | उसी नाम को टाइटल में लिख दीजिये |

10. फिर उसके बाद आपसे एड्रेस पूछा जायेगा दूसरे शब्दों में कहें तो आपसे sub -domain पूछा जायेगा | कस्टम डोमेन कैसे ऐड करेंगे ये मैं आपको आगे पोस्ट में बताऊंगा इस वाले पोस्ट में केवल हम ब्लॉग बनाना सीखेंगे |

11. फिर आप एड्रेस में एक एड्रेस लिख दीजिये  जो कि आपके ब्लॉग का URL होगा | जब आप कोई एड्रेस लिखेंगे तो आप फिर उसे चेक कर लीजिये कि वो available है या नहीं |

12. अब आप एक अच्छी सी सिंपल से थीम सेलेक्ट कर लीजिये | उसके बाद आप create Blog पर क्लिक कर दीजिये | अब ये आपसे डोमेन के बारे में पूछेंगे फिर वहां पर No Thanks कर दीजिये क्योंकि इस ब्लॉग में हम केवल ब्लॉग बनाना सीख रहे हैं | बाकि डोमेन के बारे में आगे आने वाले पोस्ट में सीखेंगे |

13. अब हमारा ब्लॉग बन कर तैयार हो गया है अब ये किस तरह का दिखेगा इसके लिए साइड में view Blog पर क्लिक करना होगा |

Blog me Post kaise likhe | ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखें 

अब मैं आपको पोस्ट लिखना बताऊंगा | आपको ऊपर new  post  दिख रहा होगा आपको वहां पर क्लिक करना होगा 

फिर आपको पोस्ट टाइटल में पोस्ट का टाइटल लिखना होगा | जिसके बारे में आप पोस्ट लिखना चाहते हैं |

फिर हम नीचे वाले Blog में पोस्ट लिखेंगे और एक पोस्ट आपकी कम से कम १००० से ज्यादा शब्दों की होनी चाहिए |आपको ऐसे कम से कम २०-२५ पोस्ट लिखनी होंगी adsense अप्रूवल के लिए | फिर आप एक एक करके पोस्ट लिखते जाइये |

अब मैं आपको इमेज डालना बताऊंगा इसके लिए आपको लिंक के बगल में इमेज का ऑप्शन दिख रहा होगा वहां पर क्लिक करके आप इमेज डाल सकते हैं |

अब आपको मैं लेबल के बारे में बताता हूँ | आपको राइट हैंड साइड में label ऑप्शन दिख रहा होगा फिर हम उसी पोस्ट के रिलेटेड उसमे लेबल डाल देंगे | जैसे कि अगर आपका पोस्ट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड से हो तो आप टेक्नोलॉजी डाल दीजिये लेबल में | जिससे केटेगरी से रिलेटेड आपका पोस्ट हो लेबल वैसा ही बना दीजिये |

फिर जब आप नेक्स्ट पोस्ट लिखेंगे तो अगर आपका पोस्ट टेक्नोलॉजी का है तो फिर लेबल में टेक्नोलॉजी आएगा फिर आपको लेबल बनाने कि जरुरत नहीं है वहीँ पर पहले से ही टेक्नोलॉजी आएगा आप उसी को सेलेक्ट कर लीजिये | अगर आपका पोस्ट किसी और केटेगरी का है तो फिर आप उसी पोस्ट से रिलेटेड नया लेबल बना दीजिये |

जब आप लेबल सेट कर ले फिर आप अपने पोस्ट को पब्लिश कर दीजिये | अगर आपका पोस्ट पूरा न हुआ हो तो पहले आप अपने पोस्ट को सेव कर लीजिये फिर जब आपका पोस्ट कम्पलीट हो जाए फिर उसे पब्लिश कर दीजियेगा |

अब आप view Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को देख सकते हैं |
दोस्तों अब इसके अगले पोस्ट में मैं आपको ब्लॉग को प्रोफेशनल वेबसाइट में बदलना बताऊंगा और आपको थीम डिज़ाइन करना भी बताऊंगा |

  आपको ये भी पढ़ना चाहिए |



Other Categories :-