How to add your Blog in google search console in hindi | गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग को कैसे एड करें 

हेलो दोस्तों जैसा कि हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको blog बनाना बताया और फिर blog की theme को कैसे कस्टमाइज करें यह भी बताया अब आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि blog को  Google search console में कैसे add करें और अपनी वेबसाइट और पोस्ट के इंडेक्सिंग कैसे करें जिससे कि हमारी वेबसाइट या हमारा blog गूगल के सर्चिंग procedure में आ सके |



ब्लॉग को Google search console में ऐड कैसे करें 


How to add your Blog in google search console in hindi , add blog in google search console
How to add your Blog in google search console in hindi 


  • दोस्तों सबसे पहले आप www.google.com ओपन कर लीजिए फिर उसमें सर्च करना है Google search console. |
  •  फिर आपके सामने गूगल सर्च कंसोल के रिजल्ट खुल जाएंगे अब आपके सामने यह ऑप्शन आएगा सर्च में 
    add your Blog in google search console in hindi
    add your Blog in google search console 
  • इसमें जो वेबमास्टर टूल वाला जो सर्च कंसोल दिख रहा है उस पर क्लिक करना है गूगल सर्च कंसोल को पहले वेबमास्टर टूल बोलते थे फिर आपको लॉगइन करना है अब आप अपनी जीमेल आईडी से लोगिन कर लीजिए |
  • फिर वहां पेज पर आपको add a property का  ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा कभी-कभी ऐड प्रॉपर्टी इधर-उधर भी आता है क्योंकि यह सर्च कंसोल अपडेट होता रहता है फिर वहां जो बॉक्स दिया गया है लिखने के लिए, उसमें हम अपने blog का URL डालकर add a property पर क्लिक कर देंगे फिर यह प्रोसेसिंग लेगा और हमें एक नए पेज पर पहुंचा देगा  |
  • अगर अब आपके पास  " I am not a robot " का ऑप्शन आ जाए तो वहां पर क्लिक करना है और नीचे वेरीफाई कर देना है और फिर इसके प्रोसेसिंग चालू हो जाएगी अब आपके सामने यह आ जाएगा "we are not able to verify your property" 
  •  यहां पर आपको अरे recommend method and altetnate method दिख रहा होगा तो फिर आप अल्टरनेट मेथड सेलेक्ट कर लीजिए फिर आपके सामने HTML टैग का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है HTML टैग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने < meta name =....> यह कोड आ जाएगा फिर यह कोड आपको एचटीएमएल कोड में हेड के नीचे लिखना है|
  •  अब आपको यह code कॉपी करना है फिर आपको आपके blog की थीम पर जाना है फिर आपको edit HTML पर जाना है फिर आपको HTML कोडिंग में "control+F" करना है फिर सर्च मारना है जो पहला हेड आएगा उसके नीचे यह कोड पेस्ट कर देना है और फिर save theme करना है | 
  • गूगल सर्च कंसोल में वापस जाकर वेरीफाई पर क्लिक कर देंगे फिर आपके पास यह आ जाएगा "congratulation you have successfully......................" फिर आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है खैर कुछ दिन बाद मतलब 72 घंटे में आपका ब्लॉग गूगल सर्च कंसोल में आ जाएगा फिर आप यहां पर Search appearence, search traffic, google index, crawl सब चेक कर सकते हैं |

दोस्तों आज के ब्लॉग में हमने सीखा है कि हम अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे ऐड करें | दोस्तों, अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं |

ये भी पढ़ें :-