Content writing

हेलो दोस्तों, आज के समय में आपने कहीं न कहीं कंटेंट राइटिंग के बारे में जरूर सुना होगा | अगर आपने नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज मैं आपको कंटेंट राइटिंग के बारे में ही सब कुछ बताऊंगा  |आपको आज के इस आर्टिकल में ये सब जानकारियां मिलेंगी जैसे कि -

-- कंटेंट राइटिंग क्या होता है ?
-- कंटेंट राइटर क्या होता है ?
-- कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं ?
-- कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं ?


ओके दोस्तों चलिए फिर शुरू करते हैं |


Content writing क्या होता है ?

दोस्तों कंटेंट राइटिंग के अंतर्गत कहानियां, reviews, लेख ये सब आते हैं | Content writing का मतलब सिर्फ लेख लिख देना नहीं होता बल्कि आपके द्वारा जो लेख लिखा गया है वह पढ़ने वाले के लिए कितना जरूरी है कितना उपयोगी है उस लेख में जो बातें बताई गई है वह कितनी सही है और यह सब कंटेंट राइटिंग में जरूरी होता है |


Content Writing



दोस्तों जब भी आपको किसी विषय में या किसी चीज के बारे में जानकारी चाहिए होती तो आप उसे किताब में पढ़ते हैं या किसी और पत्रिका में पढ़ते हैं या फिर उसे नेट पर सर्च करते हैं, किसी के ब्लॉग वेबसाइट पर उसे पढ़ते हैं | वह सब कंटेंट राइटिंग ही होता है |

Content writer क्या होता है ?

दोस्तों जब भी आप कोई लेख पढ़ते हैं चाहे वह वेबसाइट पर पढ़ें, चाहे वह किसी पत्रिका में पढ़ें या किसी किताब में पढ़ें | उस लेख को जिसने लिखा होता है वही कहलाता है कंटेंट राइटर |

अगर दूसरे शब्दों में कहें तो यह कह सकते हैं जो इंसान कंटेंट राइटिंग करता है वह कंटेंट राइटर कहलाता है |



Content writing कैसे करते हैं ?

दोस्तों Content writing से पहले हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हमें एक ऐसा कंटेंट लिखना है जिससे कि जो भी हमारा यह कंटेंट पढ़े | वह उससे  प्रभावित हो जाएं | 

दोस्तों अगर आप digital marketing के लिए कंटेंट लिख रहे हैं तो फिर आपको ऐसा कंटेंट लिखना पड़ेगा जिससे कि अगर वह कंटेंट कोई पढ़ें  तो वह उससे convince हो जाए आपका कंटेंट इतना प्रभावशाली होना चाहिए कि जो उसे पढ़ रहा है वह पढ़ते पढ़ते ही convince हो जाए और आपका कंटेंट द्वारा  कन्वर्जन आ जाए अगर आप digital marketing के लिए कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं तो इस तरह से कंटेंट राइटिंग कीजिये  |

Content writing करते समय तीन मुख्य बातों का ध्यान रखिये |

  • Value -  दोस्तों जब भी आप कोई आर्टिकल लिखें तो इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आर्टिकल इस तरह से लिखिए कि जब भी कोई आपका आर्टिकल पढ़े तो फिर उस आर्टिकल में उसे अपनी वैल्यू नजर आये | पढ़ने वाले को लगना चाहिए कि आप उसका भला चाहते हो उसे सही जानकारी दे रहे हो | अपने आर्टिकल में पॉइंट तो पॉइंट बात लिखें जिससे कि पढ़ने वाले को अच्छी तरह समझ में आ जाए | सबसे बड़ी बात आप को अपने पाठकों को पहचानना होगा कि उन्हें किस तरह का आर्टिकल पसंद है और वो आर्टिकल में क्या चाहते हैं | आप अपने आर्टिकल में पाठक को पूरी जानकारी दें और अगर उस आर्टिकल से जुडी कोई नयी बात सामने आये तो उसे तुरंत अपडेट करें | इस तरह आपन अपने लेख में अपने पाठकों को वैल्यू दे सकते हैं |

  • emotion - मित्रों जब भी आप कोई आर्टिकल लिखें तो उसे इस तरह से लिखें कि आप अपने पाठकों के साथ भावनात्मक तरीके से जुड़ जाएँ | आप अपने आर्टिकल में अपने पाठकों की भवनाओं ख्याल रखना है  | मेरे कहने का मतलब है कि आप अपने लेख द्वारा अपने पाठकों से दिल से कितना जुड़ पा रहें हैं और आप उनका कितना ख्याल रख रहे हैं ये सब आपके आर्टिकल में दिखना चाहिए  तभी आप एक अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं और एक अच्छे content writer बन सकते हैं |

  • trust - आर्टिकल लिखते समय तीसरी इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने आर्टिकल द्वारा अपने पाठकों की नज़रों में कितना भरोसा बना पा रहे हैं | क्यूंकि जब आप भरोसा बना पायेंगे और अपने पाठकों का दिल जीत पाएंगे अपने आर्टिकल द्वारा तभी वह एक अच्छा आर्टिकल कहलायेगा |
दोस्तों इन सब बातों का ध्यान रखकर आप प्रोफेशनल तरीके से कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं |

दोस्तों अगर आप कोई आर्टिकल Digital Marketing के लिए  लिख रहे हैं तो फिर आप इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने आर्टिकल में सबसे पहले introduction दे दीजिये कि आप इसमें क्या बताओगे फिर उसे describe कर दीजिये और अंत में सबका एक सारांश लिख दीजिये | इतना सब करने के बाद आप Call to action दे दीजिये | जैसे कि मान लीजिये आपने कोई प्रोडक्ट के बारे में कोई आर्टिकल लिखा और कस्टमर को वो पसंद आया तो फिर उसे अगर खरीदना हुआ तो आप उसे खरीदने का रास्ता दे दीजिये | मेरा मतलब है कि आप उस प्रोडक्ट को खरीदने का लिंक दे दीजिये | ये सब आप तब कर सकते हैं जब आप digital markeing के लिए कोई आर्टिकल लिख रहे हैं |

Content writing से पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं कि हम लोग कंटेंट राइटिंग के द्वारा किस तरह पैसे कमा सकते हैं ? 
देखिये दोस्तों content writing सीख कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं | आप कंटेंट राइटर बन कर फ्री लान्सिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं जिसमे कि आपको प्रोजेक्ट मिलेंगे और उन प्रोजेक्ट को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं | इसके लिए आप फ्री लांसर, upwork जैसे प्लेटफार्म से जुड़ कर आप काम कर सकते हैं | 

इसके अलावा आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं और फिर आप उस ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं | दोस्तों फ्री लान्सिंग और ब्लॉग्गिंग में अंतर ये होता है कि फ्री लान्सिंग जॉब कि तरह है और ब्लॉग्गिंग खुद के बिज़नेस की तरह है | मैं तो आपसे यही कहना चाहूंगा किआप दोनों पर काम कीजिये क्यूमि फ्री लान्सिंग में तो जल्दी पैसे मिलने लगता है पर ब्लॉग में थोड़ा समय लगता है |

इसके अलावा यही कहना चाहूंगा कि आपको को अच्छा लगे आप उस पर काम कर सकते हैं |



ओके दोस्तों आज के लिए इस आर्टिकल में इतना ही अगर आपके मन में इस Content writng से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

ये भी पढ़ें -