Digital Marketing

हेलो दोस्तों, आजकल आपने डिजिटल मार्केटिंग शब्द काफी ज्यादा सुना होगा | अब आप सोच रहे होंगे की ये डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है और इससे क्या करते हैं ? मित्रों, आज मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग से जुडी जानकारी दूंगा |

Digital Marketing क्या होता है  ?

दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है ? दोस्तों आप डिजिटल मार्केटिंग नाम से ही आप  समझ रहे होंगे कि यह भी एक तरह की मार्केटिंग ही होती है | इसमें भी आपको किसी ना किसी प्रोडक्ट या फिर किसी सर्विस को प्रमोट करके उसका conversion लाना होता है | मित्रों पहले के समय में क्या होता था कि हम लोग किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते थे तब उसका कन्वर्जन लाते थे | 

Digital Marketing in hindi



पहले के समय में दोस्तों टीवी के द्वारा या फिर न्यूज़पेपर के द्वारा या फिर पंपलेट के द्वारा या फिर टेलीफोन के द्वारा इस तरह से मार्केटिंग करते थे | इन माध्यमों से हम प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके कन्वर्जन लाते थे | दोस्तों, कन्वर्जन कुछ भी हो सकता है सेल generate करना या फिर लीड generate करना |  इस तरह से  किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना ट्रेडीशनल मार्केटिंग कहलाता है | यह पहले चलता था अभी भी चल रहा है मतलब पहले के मुकाबले काफी कम हो चुका है | 

दोस्तों अब टाइम आ चुका है डिजिटल मार्केटिंग का, दोस्तों, Digital Marketing हम लोग सोशल मीडिया के द्वारा कर सकते हैं, सर्च इंजन के द्वारा कर सकते हैं, ईमेल मार्केटिंग के द्वारा कर सकते हैं, मोबाइल एप्स के द्वारा कर सकते हैं इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनसे हम डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं | | जब हम यह सब चीजें यूज़ करके मार्केटिंग करते हैं तो वह डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है | मेरे कहने का मतलब है कि जब हम लोग इंटरनेट के माध्यम के द्वारा किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं तो फिर वह डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है | आशा करता हूं कि अभी आप को यह समझ में आ चुका होगा कि डिजिटल मार्केटिंग होता क्या है ?


Digital Marketing कैसे करते हैं ?

दोस्तों अब बात आती है कि डिजिटल मार्केटिंग हम लोग करते कैसे हैं | दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता होती है जैसे कि डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हमें एक लैपटॉप चाहिए और लैपटॉप से कनेक्ट इंटरनेट चाहिए, क्योंकि बिना इंटरनेट के आप डिजिटल मार्केटिंग कर ही नहीं सकते | दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग को करने के लिए आपको कुछ tools की भी नॉलेज होनी चाहिए | 

यह tools  कौन-कौन से हैं मैं आपको आगे आने वाले आर्टिकल में बताऊंगा  |  दोस्तों Digital Marketing में सबसे इंपोर्टेंट होता है वह होता है स्ट्रेटजी आपको डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए अपनी स्ट्रेटजी अच्छी बनानी पड़ेगी आपको ध्यान देना पड़ेगा कि कैसे आप अपने ऐड को बना रहे हैं और कैसे अपनी ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं और ऑडियंस आपके उस ऐड पर कितना इंगेजमेंट दे रही है और जो इंगेजमेंट आ रहा है क्या उससे conversion हो   रहा है या नहीं | आपको यह सब बातें ध्यान में रखते हुए स्ट्रेटजी बनानी पड़ेगी |  दोस्तों इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी होगी |

Digital Marketing करते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग करने के लिए हमें काफी बातों का ध्यान रखना पड़ता है | 

दोस्तों जो सबसे पहेली बात है वो ये है कि जब भी आप डिजिटल मार्केटिंग द्वारा किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो सबसे पहले उस प्रोडक्ट की डिटेल्ड नॉलेज आपको होनी चाहिए | क्यूंकि अगर आपको उस प्रोडक्ट की अच्छी नॉलेज नहीं होगी तो फिर आप अपनी ऑडियंस को कन्वेएंस ही नहीं कर पाएंगे | मित्रों आपको नहीं पता होता है कि आपका कस्टमर उस प्रोडक्ट में क्या ढूंढ रहा है | इसीलिए जब भी आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी ले लें | जिससे कि आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट की सारी नॉलेज दे सकें |

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग करते समय जो दूसरी बात आपको ध्यान में रखनी पड़ेगी वो ये है कि जब भी आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो सबसे पहले आप अपनी ऑडियंस को जाने | मेरा मतलब है कि आप जिस प्रोडक्ट को जिस ऑडियंस के सामने ला रहे हैं क्या वो प्रोडक्ट  उनके लिए सही है, क्या वे उस प्रोडक्ट में इंटरेस्टेड हैं या नहीं | 

मान लीजिये आपने कोई प्रोडक्ट को प्रमोट किया और आपने जनरल लोगों तक पंहुचा दिया मेरा मतलब है कि आपने ऑडियंस को टारगेट नहीं किया | मान लीजिये आपने प्रमोट किया प्रोडक्ट को १००० जनरल लोगों तक और उससे conversion  मिला केवल २० और दूसरी तरफ आपने अपने प्रोडक्ट के हिसाब से अपनी ऑडियंस को टारगेट करते हुए १०० लोगों तक भी प्रोडक्ट पहुंचाया और उसमे भी conversion  मिला २० | अब समझिये फायदा किसमे है देखिये १००० लोगों तक प्रोडक्ट पहुंचाने में ज्यादा पैसे लगेंगे और १०० लोगों तक पहुंचाने में कम पैसे लगेंगे | 

तो इसीलिए अपनी ऑडियंस को टारगेट करना बहुत जरुरी है और अपनी ऑडियंस को जानना बहुत जरुरी है |

दोस्तों अब तो आप समझ चुके होंगे कि Digital Marketing क्या होता है और अगर इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं ?

ये भी पढ़ें - 

Digital Marketing Strategy in hindi


Other Categories-

ब्लॉग्गिंग सीखे | ( Blogging seekhen )