Digital Marketing Strategy in hindi

हेलो दोस्तों आज इस  आर्टिकल में मैं आपको Digital marketing Strategy के बारे में बताऊंगा  | दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि जब भी हम कोई Traditional business करते हैं तो उसके लिए हमें एक strategy की जरूरत होती है मतलब कि हमें एक रणनीति बनानी होती है | दोस्तों जब हम अपने किसी बिजनेस को online ले जाना चाहते हैं तो हमें उसके लिए भी एक strategy बनानी होती है क्योंकि जब हमारी strategy अच्छी होगी तो हम अच्छे तरीके से मार्केट में survive कर सकते हैं | दोस्तों अगर हम अपने बिजनेस की  Digital Marketing करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक अच्छी स्ट्रेटजी बनाइये |

Digital marketing strategy in hindi , Digital marketing strategy
Digital marketing strategy in hindi 

दोस्तों सबसे पहले आप strategy के लिए टाइम निकालो और अच्छे से strategy बनाओ फिर उसके बाद आप ऑनलाइन जाओ फिर आप अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं | दोस्तों ऑनलाइन मार्केटिंग में केवल आप अपनी presence दिखा दोगे तो success जल्दी नहीं मिलेगी इसलिए पहले आप अच्छे से स्ट्रेटजी बनाओ अगर हम अच्छे स्ट्रेटजी बनाएंगे तो हमें अच्छा Return on investment मिलेगा | अगर हम अच्छी  स्ट्रेटजी नहीं बनाएंगे तो कस्टमर ट्रैफिक gain करने की अच्छी opportunity आप मिस कर देंगे और आप बिजनेस में पीछे रह जाएंगे | डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने के लिए हमें कुछ बातों का अच्छे से ध्यान रखना पड़ता है |
 Digital Marketing Strategy बनाने के लिए हमें तीन तरह की Strategy पर काम करना होता है :-

Business strategy 

दोस्तों सबसे पहले आती है Business Strategy | इस strategy में हमें अपने बिजनेस का गोल समझना होता है इसमें हम अपने बिजनेस को हाई लेवल पर समझना होगा |

Customer strategy 

दोस्तों दूसरी स्ट्रेटजी आती है customer strategy इसमें  हमें स्ट्रेटजी बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखना होता है कि कस्टमर क्या चाहता है और हमें कस्टमर की  requirement समझनी होती है कि कस्टमर की  requirement क्या है ?

Marketing strategy 

दोस्तों तीसरी जो strategy है वह है marketing strategy | इस strategy में हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम अपने कस्टमर तक किस मार्केटिंग approach के through जाएंगे मेरा मतलब है कि किस तरह हम अपने प्रोडक्ट व सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाएंगे |

दोस्तों अगर आपने अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी बना ली तो फिर आप बिजनेस के गोल पर अच्छी तरह फोकस कर सकेंगे और फिर आप नए-नए मार्केटिंग चैनल को explore कर सकते हैं | दोस्तों सभी बिजनेस के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटजी अलग-अलग होती है क्योंकि अगर हमें कपड़े सेल करने हैं तो marketing strategy अलग होगी और अगर हमें टूर एंड ट्रैवल पैकेज सेल करना है तो हमारी marketing strategy अलग होगी हर एक बिजनेस के लिए स्ट्रेटजी अलग-अलग होती है | दोस्तों अब यही कहना चाहूंगा कि अगर आपकी  मार्केटिंग स्ट्रेटजी अच्छी है तो आप आसानी से सक्सेज प्राप्त कर सकते हैं  |
दोस्तों अब मैं एक एक करके आपको तीनो तरह की स्ट्रेटेजी बनाना बताऊंगा और ये भी बताऊंगा कि स्ट्रेटेजी बनाते समय हमें किन किन बातों का ध्यान रखना होता है |

Business Strategy 


Digital marketing strategy in hindi , Business strategy
Digital marketing strategy in hindi 

दोस्तों, अब  मैं आपको Business Strategy के बारे में बताऊंगा कि बिजनेस स्ट्रेटजी को कैसे बनाते हैं और बिजनेस स्ट्रेटजी को बनाते वक्त क्या क्या ध्यान रखना पड़ता है 
  • दोस्तों हर बिजनेस का एक गोल होता है कि मेरे बिजनेस में जो भी प्रोडक्ट या सर्विस हैं मैं उसे किस लेवल पर पहुंचाना चाहता हूं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बिजनेस के according एक goal बनाना होगा जो कि हाई लेवल का goal होना चाहिए | 
  • फिर आपको उस बिजनेस के according  key objective find करने होंगे | बिजनेस स्ट्रेटजी बनाते वक्त हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हम अपने बिजनेस में ऐसी क्या unique चीज  कस्टमर को दे रहे हैं जिससे कि वह हमसे अट्रैक्ट हो और हमसे ही ले हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि क्या आपका बिजनेस ऐसा है कि आप उसे ऑनलाइन ले जा सके और आपके कस्टमर उसे ऑनलाइन ले और क्या आपके पास इतना टाइम है कि आप उसे regular update कर पाएंगे दोस्तों बिजनेस स्टडी के लिए आपको इन्हीं सब बातों का काफी ध्यान रखना होता है |

Customer strategy 


Digital marketing strategy in hindi , Customer strategy
Digital marketing strategy in hindi 

दोस्तों अब मैं आपको यह बताऊंगा कि हम Customer Strategy कैसे बनाएं  | दोस्तों Customer strategy का मतलब होता है अपने कस्टमर को समझना | कस्टमर स्ट्रेटजी बनाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें:-
  • आपको अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचना होगा |
  •  दूसरे जरूरी बात यह है कि आपको कस्टमर की जरूरत को समझना होगा कि कस्टमर को क्या मिल रहा है और वह actually real में क्या चाहता है आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि आपके टारगेट ऑडियंस कहां मिलेंगे जैसे कि facebook, youtube, blog, twitter etc |
  •  दोस्तों मैं आपसे यही कहूंगा कि आप Customer Strategy बनाने के लिए अच्छा टाइम निकालो जिससे कि आप अपने कस्टमर को अच्छे से समझ सको फिर आप उसी हिसाब से customer strategyबना सकें |

Marketing strategy 


Digital marketing strategy in hindi , Marketing Strategy
Digital marketing strategy in hindi 

दोस्तों अब  मैं आपको marketing Strategy के बारे में बताने जा रहा हूं | दोस्तों , Marketing Strategy बनाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा :-
  •  दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमने Business strategy बनाना सीख लिया और  customer strategy बनाना भी सीख लिया | अब Marketing strategy में हमें यह सीखना है कि हम अपने कस्टमर तक कैसे पहुंचे |
  • दोस्तों marketing strategy हमारी  specific होनी चाहिए |
  •  दोस्तों हर सेगमेंट के लोगों तक पहुंचने के लिए हमारे पास हिंदी individuals marketing plans होने चाहिए |  दोस्तों कस्टमर सेगमेंट को अच्छी तरह समझने के बाद आपको यह ध्यान देना होगा कि आप कौन से मीडिया के through आप कस्टमर तक पहुंचेंगे paid media, owned media या  fir earned media |
  • दोस्तों Paid media वह होती है जहां हमें pay करना होता है और owned media वह होती है जो हमारे वेबसाइट या ब्लॉग, earned मीडिया वह होती है जो हमें earn करनी होती है |
  • दोस्तों मार्केटिंग स्ट्रेटजी में हमें यह सोचना होता है कि हमें हमारी targeted audience के लिए कौन सा चैनल यूज करना होगा और फिर आप धीरे-धीरे और भी मीडियम aur चैनल का यूज़ करते जाइए |
  •  दोस्तों अब  मैं यही कहना चाहूंगा कि मार्केटिंग स्ट्रेटजी में हम यह देखते हैं कि अपने कस्टमर तक किस मीडियम से पहुंच रहे हैं |
दोस्तों इस Digital marketing strategy में अब इतना ही अगर आपके पास डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटजी से रिलेटेड कोई सवाल या कोई query है तो आप हमें मेल कर सकते हैं या फिर कमेंट में पूछ सकते हैं |

Other Categories -