Coding क्या है और  कोडिंग क्यों जरुरी है ? 

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल  में हम बात करेंगे Coding के बारे में कि कोडिंग क्या होती है और यह क्यों जरूरी है ?

 दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं  कि Technology दिन प्रतिदिन advanced होती जा रही है और नई नई चीजें बन रही है और काफी लोग का यह मानना है कि आगे चलकर नौकरियां बहुत कम हो जाएंगी क्योंकि उनकी जगह पर रोबोट आ जाएंगे क्योंकि दोस्तों आजकल हर कंपनी में इंसान की जगह अब धीरे-धीरे रोबोट ले रहे हैं तो जो आगे आने वाला समय है वह कोडिंग का होगा क्योंकि जो भी ये रोबोट बनते हैं वो Coding की सहायता से ही बनते हैं |

Coding kya hai aur Coding kyun jaruri hai 


Coding से हम लोग नई नई एप्लीकेशन बना सकते हैं, सॉफ्टवेयर बना सकते हैं और टेक्नोलॉजी डेवलप कर सकते हैं और आगे यही समय आने वाला है | इसलिए दोस्तों आज के समय में कोडिंग सीखना बहुत जरूरी हो चुका है और अब सरकार ने भी यह कर दिया है कि क्लास 6 से कोडिंग स्टार्ट कर देंगे तो इस तरह दोस्तों अब सरकार भी इस ओर ध्यान दे रही है कोडिंग के तरफ, तो हम लोगों को भी अब यह समझ लेना चाहिए कि coding कितनी जरूरी है | हमें बच्चों को  स्टार्टिंग से ही कोडिंग सिखानी चाहिए जिससे कि आगे चलकर अपने पैरों पर खुद खड़े हो सके और कुछ नया कर सकें और अपना बेहतर भविष्य बना सकें |

दोस्तों अब हम लोग बात करेंगे कि Coding क्या है ? 

 दोस्तों coding कंप्यूटर की एक language है | जैसे हिंदी उर्दू मराठी गुजराती यह सब लैंग्वेज हैं वैसे ही कोडिंग कंप्यूटर की लैंग्वेज है पहले इसे  प्रोग्रामिंग भी कहते थे लेकिन फिर इसे coding बोलने लगे क्यूंकि इसकी काफी डिमांड थी और फिर इसका नाम प्रोग्रामिंग से एक स्टैंडर्ड नाम दिया गया कोडिंग |

दोस्तों अब मैं आपको एक उदाहरण देकर कोडिंग समझाता हूं | दोस्तों जैसे कोई एक रोबोट है या फिर आपने ड्राइवरलेस कार के बारे में भी सुना होगा यह बताइए कि जैसे कि जब हम कोई इंस्ट्रक्शन देंगे उस रोबोट को या फिर कार को तो हम अपनी लैंग्वेज में देते हैं तो फिर वह  हमारी लैंग्वेज कैसे समझता है | दोस्तों इसमें एक सिस्टम होता है वह क्या करता है कि हमारी language को coding में बदल देता है और रोबोट और driverless car उस कोडिंग को समझ लेते हैं और फिर वह उसी हिसाब से काम करते हैं तो आप समझ लीजिए दोस्तों इस हिसाब से कोडिंग कितनी जरूरी है ओके दोस्तों कोडिंग कंप्यूटर की लैंग्वेज होती है |

दोस्तों अब हम लोग बात करेंगे कि Coding जरूरी क्यों है ?
देखिए अब सरकार ने भी क्लास 6 से कोडिंग अनिवार्य कर दी है | अब सरकार भी कोडिंग की तरफ ध्यान दे रही है, देखिए दोस्तों अगर आप आईटी फील्ड में काम करना चाहते हैं या फिर आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं या सॉफ्टवेयर बनाना चाहते हैं तो इन सब के लिए कोडिंग सीखनी पड़ेगी आपको, क्योंकि बिना कोडिंग सीखें यह सब आप नहीं कर सकते इसलिए दोस्तों कोडिंग बहुत जरूरी है Coding के लिए आप ऑनलाइन कई ऐसी वेबसाइट है जो ऑनलाइन सिखाती है कोडिंग, आप चाहे तो घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं | मतलब अपने बच्चों को सिखा सकते हैं ओके दोस्तों इसी तरह कई ऐसी वेबसाइट है अब मैं आपको वेबसाइट के बारे में बता देता हूं जहां से आप घर बैठे कोडिंग सीख सकते हैं उनमें यह सबसे मेन वेबसाइट है वह है white hr जी हां यह वेबसाइट है काफी अच्छी वेबसाइट है यहां पर आप बच्चों को मतलब स्टार्टिंग से कोडिंग सिखा सकते हैं और आप यहां पर डेमो क्लास भी देख सकते हैं | whitehat jr काफी अच्छा है इसके अलावा भी और भी वेबसाइट है लेकिन whitehat jr सबसे बेस्ट है | 
ओके दोस्तों आज के इस आर्टिकल में इतना ही अब तो आप समझ चुके होंगे कि Coding क्या है और coding क्यों जरूरी है अगर आपके मन में कोई प्रश्न है इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं और हमें मेल कर सकते हैं |
ओके दोस्तों आज के लिए इस आर्टिकल में इतना ही 
धन्यवाद |

ये भी पढ़ें :- 


Other Category