फास्टैग क्या है | What is Fastag ( Electronic Toll Collection ) and How it works ?

दोस्तों अगर आपको रोड ट्रिप करना पसंद है तो हो सकता है कि आपने फास्टैग के बारे में सुना हो और आपको इसके बारे में पता हो | अगर आपको फास्टैग के बारे में पता है तो अच्छी बात है अगर आपको फास्टैग के बारे में नहीं पता है तो फिर आज के इस आर्टिकल ( What is Fastag ? ) में हम आपको फास्टैग के बारे में सब कुछ बताएंगे |

What is Fastag and How it works
Whats is Fastag and How it works ?



फास्टैग क्या है | What is Fastag in Hindi (Electronic Toll Collection ) ?

दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी से हाईवे से कहीं जाते हैं तो फिर आपको  टोल टैक्स देना होता है | यह टोल टैक्स देने में काफी समय लग जाता है कभी कभी तो काफी लम्बी लाइन लगी होती है और टोल टैक्स के चक्कर में हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है | अब आज के समय में टोल टैक्स पेमेंट का काम फास्टैग के द्वारा आसानी से हो जाता है |

फास्टैग एक तरह का टैग या बारकोड होता है जो आपको अपनी कार की 
 विंडस्क्रीन पर लगाना होता है फिर जैसे ही आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो फिर आपको इस फास्टैग से अपने आप टोल टैक्स कट जाता है | 

अगर दूसरे शब्दों में कहें तो ये भी कह सकते हैं कि फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से टोल कलेक्शन का जरिया है |

इससे समय कि काफी बचत हो जाती है और हमें लम्बी लम्बी लाइन में भी नहीं लगना पड़ता है |

फास्टैग कैसे काम करता है ? | How Fastag  ( Electronic toll collection ) works ?


दोस्तों अब मैं आपको ये बताऊंगा कि फास्टैग कैसे काम करता है ?

दोस्तों , आपको फास्टैग अपनी कार की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है इस फास्टैग में RFID chip ( रेडिओ फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन ) लगी होती है | फिर जैसे ही आप टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे और फिर आपको वहां पर फास्टैग वाली लाइन अलग से ही दिख जाएगी और जैसे ही आप टोल प्लाजा के गेट के पास पहुंचेंगे वैसे ही वहां पर लगा सेंसर आपके फास्टैग को रीड करके आपके अकाउंट से टोल टैक्स काट लेगा | 

अगर आपने अपने फास्टैग में बैंक अकाउंट जोड़ रखा है तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे काटेंगे अगर आपने इसमें रिचार्ज करवा रखा है तो आपके फास्टैग अकाउंट से पैसे कट जायेंगे |
जैसे ही आपके अकाउंट से पैसे कटेंगे फिर आपके पास एक मैसेज आ जायेगा |

फास्टैग कैसे बनवाएं | How to make Fastag in Hindi ?

दोस्तों अगर आप फास्टैग लेना चाहते हैं तो फिर इसे आप Offline और Online दोनों तरीके से ले सकते हैं | ऑफलाइन में आप बैंक में जाकर फास्टैग बनवा सकते हैं और ऑनलाइन में आप  Paytm से अप्लाई कर सकते हैं | जब आपका फास्टैग अकाउंट बन जायेगा फिर आप उसमे रिचार्ज कर सकते हैं |  
फास्टैग 7 कलर के होते हैं |
और इसे दो केटेगरी में बांटा गया है | 

पहला होता है M टाइप ,इसमें केवल एक ही तरह के वाहन को रखते हैं |

M टाइप के अंतर्गत केवल प्राइवेट वाहन आते हैं | इसका फास्टैग कार्ड violet कलर का होगा |

दूसरी केटेगरी है N टाइप , इसके अंतर्गत कमर्शियल वाहन आते हैं | अगर आप अपनी गाड़ी से सामान ढोते हैं तो फिर आपको ऑरेंज कलर का फास्टैग मिलेगा | 

अगर आपका 2 axle का वाहन है तो फिर आपको ग्रीन कलर का फास्टैग मिलेगा |

अगर आपका वाहन 3 axle  का  है तो फिर आपको पीले कलर का फास्टैग कार्ड मिलेगा |

अगर आपका वाहन 4, 5, 6, axle का है तो फिर आपको पिंक कलर का फास्टैग कार्ड मिलेगा |

अगर आपका वाहन 7 axle का है तो फिर आपको स्काई ब्लू कलर का फास्टैग मिलेगा |

अगर आपका वाहन कोई मशीनरी है तो फिर आपको ब्लैक कलर का फास्टैग मिलेगा | 

मेरे कहने का मतलब है कि जैसा आपका वाहन होगा वैसे ही कलर का आपको फास्टैग मिलेगा |


फास्टैग के फायदे | Benefits of Fastag or ETC

फास्टैग के काफी फायदे होते हैं जैसे कि - 

फास्टैग का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसकी वजह से टोल प्लाजा पर कार रोकने की जरुरत नहीं है और इससे हमारा काफी समय बचता है |

टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा दिक्कत खुले पैसे को लेकर होती थी अब ये दिक्कत भी नहीं होगी |

इसमें Cash back की भी सुविधा होती है |

इससे लूटपाट नहीं होगी क्योंकि कई बार देखा गया है कि लोग टोल प्लाजा लूट ले जाते हैं अब वो भी नहीं होगा |



दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको हमारा ये What is Fastag ?आर्टिकल पसंद आया होगा |
अगर आपके मन में हमारे इस आर्टिकल " What is Fastag and How it works ? " के बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो फिर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं |