लैपटॉप खरीदते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें वरना बाद में पछताना पड़ सकता है

हेलो दोस्तों आज के समय में लैपटॉप बहुत ही जरूरी चीज बन चुका है | अगर आप कोई नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं या फिर नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है अगर आपने इन बातों का ध्यान नहीं रखा तो फिर आपको बाद में बहुत पछताना पड़ सकता है | अब मैं एक-एक करके सभी बातें बताऊंगा जो हमें लैपटॉप खरीदते वक्त ध्यान रखनी चाहिए |

laptop buying guide in hindi, laptop kharidte samay in baaton ka dhyan rakhen
 laptop buying guide in hindi


कौन से काम के लिए 

हेलो दोस्तों लैपटॉप खरीदते समय जो सबसे मुख्य बात का ध्यान हमें रखना होता है वह यह है कि हमें लैपटॉप किस काम के लिए खरीदना है | हमें लैपटॉप गेम के लिए खरीदना है या फिर बिजनेस के लिए या फिर किसी और काम के लिए खरीदना है | तो सबसे पहले हमें यह सोचना होगा कि हम लैपटॉप किस काम के लिए खरीदना चाहते हैं |

बजट 

दूसरा हमें इस बात का ध्यान देना है कि हमारा बजट कितना है और फिर उसी हिसाब से हमें कंपनी सिलेक्शन करना है कि हमें  कौन सी कंपनी का लैपटॉप लेना है |

Laptop screen

लैपटॉप खरीदते समय हमें लैपटॉप की स्क्रीन का भी काफी ध्यान रखना होता है क्योंकि अगर हमें लैपटॉप घर के इस्तेमाल के लिए चाहिए जैसे कि घर में फिल्में देखना हो तो हमें बड़ी स्क्रीन का लैपटॉप लेना चाहिए क्योंकि फिल्म देखने का मजा तो बड़ी स्क्रीन पर ही आता है अगर आप बिजनेस के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ी छोटी स्क्रीन का लैपटॉप लेना चाहिए क्योंकि छोटी स्क्रीन का लैपटॉप यहां वहां ले जाने में आसान रहता है छोटी स्क्रीन से मेरा मतलब मीडियम साइज स्क्रीन साइज ज्यादा छोटे स्क्रीन आओ मीडियम साइज स्क्रीन हो तो बिजनेस के लिए अच्छा रहता है |

RAM

दोस्तों रैम का लैपटॉप में बहुत ही मुख्य रोल होता है जैसे कि मोबाइल में होता है दोस्तों जिस लैपटॉप की रेंज इतनी ज्यादा होती है वह उतना ही अच्छा होता है अगर आप छोटे-मोटे काम के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो फिर आपको 3GB या 4GB रैम वाला लैपटॉप लेना चाहिए भगत दोस्तों आप गेम्स या ग्राफिक्स के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो फिर आपको 8GB रैम वाला लैपटॉप लेना चाहिए

Processor

दोस्तों प्रोसेसर से आपके लैपटॉप की स्पीड डिसाइड होती है दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप में अच्छी स्पीड चाहते हैं तो आपको I5 और i7 प्रोसेसर वाले लैपटॉप लेने चाहिए क्योंकि यह लेटेस्ट प्रोसेसर है इससे अच्छी स्पीड रहेगी लैपटॉप की |

Harddisk

दोस्तों हार्डडिस्क का  मतलब यहां पर स्टोरेज से होता है और हार्ड डिस्क की बात करें तो फिर आपको 500GB या उससे ज्यादा की हार्ड डिस्क वाला लैपटॉप आपके लिए सही रहेगा |

Battery

इन सब  के साथ साथ हमें लैपटॉप की बैटरी पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि आजकल अलग-अलग लैपटॉप की बैटरी अलग-अलग बैकअप के साथ आती है मेरे हिसाब से आपके लिए अगर आप घर पर लैपटॉप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए 4 से 6 घंटे बैटरी बैकअप वाला सही लैपटॉप रहेगा और अगर आप ट्रैवलिंग करते हैं तो फिर आपके लिए 6 से 8 घंटे बैटरी वाला लैपटॉप सही रहेगा |

Best Laptop : Click here

Other Categories :-