How to make a Facts Blog in Hindi  ?

हेलो दोस्तों, आज के इस article में हम लोग बाते करेंगे कि How to make a Facts Blog in Hindi ? मेरे कहने का मतलब है कि हम लोग Facts Blog कैसे बनायें , इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको इसी से जुड़ी जानकारी दूंगा और ये भी बताऊंगा कि Facts Blog बनाने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा | 

Meaning of Facts in Hindi 

दोस्तों, कोई भी Facts Blog बनाने से पहले हमें Facts का मतलब समझना पड़ेगा कि Facts होता क्या है ?

Facts का हिंदी मतलब होता है तथ्य | अगर दूसरे शब्दों में कहें तो वास्तविकता, सच्चाई  |

आप जिस विषय के बारे में Facts Blog बनाना चाहते हैं सबसे पहले उस विषय के बारे में आपको पूरी जानकारी लेनी पड़ेगी | फिर आप अपना फैक्ट्स ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं | चलिए फिर अब हम आपको बताना चालू करते हैं कि How to make a facts Blog in hindi ?


how to make a facts Blog in Hindi, Facts Blog
How to make a Facts Blog in Hindi ?


Facts Blog topic kaise chune

दोस्त अगर आप अपना Facts Blog start करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना Facts Blog topic चुनना पड़ेगा | क्यूंकि हर वस्तु के , हर जगह के, हर चीज के अपने अलग अलग फैक्ट्स होते हैं |  इसलिए सबसे पहले आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक चुन लीजिये | 
जैसे कि :- 

Amazing facts in Hindi about Nature | प्रकृति के बारे में अद्भुत तथ्य

मित्रों अगर आपका इंटरेस्ट प्रकृति में काफी ज्यादा है आपको प्राकृतिक चीजें पसंद है तो फिर आप अपने फैक्ट्स ब्लॉग में प्रकृति से जुड़े हुए तथ्य बता सकते हैं |

आप  एक ऐसा फैक्ट्स ब्लॉग  बना सकते हैं जिसमें कि आप प्रकृति के बारे में बताएं और फिर आप उस ब्लॉग  में आर्टिकल लिखें जिसमें कि  आप प्रकृति की वास्तविकता और प्रकृति से जुड़े तथ्य की जानकारी लोगों को दें |


Horror facts in hindi

दोस्तों अगर आपको डरावनी चीजों के बारे में अगर जानकारी है आपको कोई एक्सपीरियंस है या फिर आपको किसी प्रकार की वास्तविकता पता है तो आप Horror Facts ब्लॉग भी बना सकते हैं जिसमें कि आप हॉरर तथ्य लोगों के सामने अपने आर्टिकल में लिख कर प्रस्तुत करें |


History facts in hindi

अगर आपको इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी है | आपको ऐतिहासिक चीजों को जानने में और उनके बारे में दूसरों को बताने में अच्छा लगता है तो आप एक ऐसा फैक्ट्स ब्लॉग बना सकते हैं जिसमे कि आप इतिहास के तथ्य अपने ब्लॉग पोस्ट में लिख कर दूसरों को प्रस्तुत कर सकें |

Unbelievable facts in hindi

अगर आपको अविश्वसनीय तथ्य की जानकारी है जो कि और लोगों को न पता हों तो फिर आप Unbelievable facts Blog बना सकते हैं |


Unknown facts in hindi

अगर आपको ऐसी बातें पता हैं जिससे कि काफी लोग अनजान हैं तो फिर आप Unknown Facts Blog भी बना सकते हैं |

Real facts in hindi | 

अगर आपको कुछ रियल घटना पर आधारित फैक्ट्स की अच्छी जानकारी है तो फिर आप Real facts Blog बना सकते हैं |


इसी तरह हर चीज के अपने अपने तथ्य होते हैं तो फिर आप सबसे पहले उस Facts Blog Topic को चुनिए जिसमे आपको इंटरेस्ट है | जब आप टॉपिक चुन लें उसके बाद आपको Keyword Research करना है |


Facts Blog के लिए Keyword Research करते समय ध्यान देने योग्य बातें |

अपने Facts Blog के लिए जब आप टॉपिक चुन लें | उसके बाद अपने फैक्ट्स ब्लॉग के लिए आप Keyword Research कीजिए | 

Keyword research करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि जब आप Keyword Research करें तो आपको एक ऐसा keyword  ढूंढना होगा जिसमें कि वॉल्यूम ज्यादा हो लेकिन कॉन्पिटिशन कम हो | 

मेरे कहने का मतलब है कि आप ऐसा keyword चुनिए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च कर रहे हो और जिसके बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद ना हो |

अगर आपको ये नहीं पता है कि कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं तो फिर आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं |


जब आप अपने फैक्ट्स ब्लॉग के लिए टॉपिक चुन लें और कीवर्ड रिसर्च कर लें फिर आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर या वर्डप्रेस पर बना लीजिये फिर उसमे आर्टिकल लिखिए | 


Facts Blog के लिए article लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें 

जब आप अपने फैक्ट्स ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखें मेरा मतलब है कि जब आप आर्टिकल लिखें तो फिर आप इस बात का ध्यान रखियेगा कि आपका कंटेंट unique होना चाहिए और आप 1000 words से ज्यादा  का आर्टिकल लिखें | आर्टिकल को कहीं से भी कॉपी न करें | 



Facts Blog के article का On Page SEO कैसे करें ?

जब आप आर्टिकल लिख लें तो फिर आप उसका On Page SEO करें | On Page SEO में आपको अपने कीवर्ड को इस तरह से सेट करना होता है जिससे कि आपका आर्टिकल गूगल पर रैंक करने लगे। 




Facts Blog के article का OFF Page SEO कैसे करें ?

Facts Blog का  On Page SEO करने के बाद आप Off Page SEO कीजिये जिसमे कि हम Citation, Social Signals और Backlinks पर ध्यान देते हैं। 




क्या Facts Blog पर  traffic आता है ?


आज के समय में लोगों को रोचक और अनोखे तथ्यों के बारे में जानकारी लेना बहुत पसंद है। इसलिए मैं यह कह सकता हूँ कि फैक्ट्स ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है। आपको लोगों तक अच्छी और सच्ची बातें लोगों को बतानी होंगी फिर आपके फैक्ट्स ब्लॉग पर काफी ज्यादा ट्रैफिक आएगा। 

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में इतना ही, अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल How to make a facts Blog in hindi पसंद आया है तो फिर इसे आप और लोगों तक शेयर कर दीजिये। 

अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई query या कोई question है तो फिर आप हमें मेल या कमेंट करके पूछ सकते हैं। 


ये भी पढ़ें :-