how to use permalink in blogger in hindi | ब्लॉगर में परमा लिंक का इस्तेमाल कैसे करें 

हेलो दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपको ब्लॉगर में परमा लिंक का इस्तेमाल करना बताएंगे और यह भी बताएंगे कि ब्लॉगर में परमा लिंक क्या है आज इस पोस्ट से आपको पता लग जाएगा कि परमा लिंक blog के पोस्ट के लिए कितना ज्यादा important है |
दोस्तों, सबसे पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पर्मालिंक होता क्या है सब से पहले मैं आपको यही बताऊंगा कि पर्मालिंक क्या होता है और फिर बताऊंगा कि पर्मालिंक कैसे बनाते हैं | दोस्तों, बताना चाहूंगा कि पर्मालिंक किसी भी वेब पेज का URL  होता है जिसे हम लोग वेब पेज का लिंक भी बोलते हैं  अगर दूसरे शब्दों में कहें तो पर्मालिंक किसी भी वेबसाइट के पोस्ट या पेज का URL  होता है | मैं आपको उदहारण देकर समझाता हूँ जैसे कि मेरे इस वेब पेज का URL है


https://www.prabhatrajput.com/2020/04/how-to-start-blog-on-blogger-in-hindi.html

ऊपर जो लिंक दिया गया है आपको इस तरह का पर्मालिंक बनाना है | पर्मालिंक दो तरह के होते हैं
Automatic permalink और
Custom  permalink ,
जब भी आप कोई नया पोस्ट लिखते हैं तो automatic permalink अपने आप  आ जाता है फिर वो हटा कर हमें custom permalink सेट करना होता है जैसे कि ऊपर उदहारण में custom permalink ये है

how-to-start-blog-on-blogger-in-hindi

आपको  कस्टम पर्मालिंक सेट करना होगा |



how to use permalink in blogger in hindi

how to use permalink in blogger in hindi, permalink kya hai in hindi
how to use permalink in blogger in hindi


  •  अब हम सबसे पहले अपने ब्लॉगर पर चलेंगे फिर हम न्यू पोस्ट पर जाएंगे फिर वहां एक नई पोस्ट लिखेंगे  |
  • सबसे पहली बात जब आप किसी ब्लॉग का टाइटल लिखते हैं तो आप इस टाइटल को हिंदी में लिख रहे हैं या इंग्लिश में इस बात से इतना फर्क नहीं पड़ता फर्क अगर पड़ता है तो वह फर्क पड़ता है परमा लिंक से ।
  •  दोस्तों सबसे पहले आप पोस्ट लिख लीजिए पोस्ट में हेडिंग और सब हेडिंग जरूर लिखें परमा लिंक का ऑप्शन कहां होता है यह आप फोटो में देख सकते हैं 
    how to use permalink in blogger in hindi, permalink in hindi
    how to use permalink in blogger in hindi

    फिर आप परमा लिंक पर क्लिक कीजिए फिर आपके पास दो ऑप्शन आएंगे

  • how to use permalink in blogger in hindi, permalink in hindi
    how to use permalink in blogger in hindi

  • एक आएगा Automatic permalink दूसरा custom permalink । Automatic permalink को जब सिलेक्ट करेंगे तो उसके ऊपर automatic permalink आ रहा होगा इस तरह से । आपने देखा कि ऊपर इस तरह से automatic permalink आ रहा है जो अपने आप आता है 

इसलिए हमें यहां पर custom permalink करना होगा टाइटल  हिंदी में लिखो या इंग्लिश में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है इसमें जो सबसे खास है वह है perma link.
 इसलिए आपको custom permalink देना होगा । custom permalink में आप keyword दीजिए अपनी पोस्ट से रिलेटेड जैसे कि मान लो मेरी पोस्ट लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर है तो फिर हम custom permalink सिलेक्ट करेंगे फिर एक बॉक्स आ जाएगा फिर उसमें हम permalink लिख देंगे । लेटेस्ट और टेक्नोलॉजी के बीच में "dash" होना जरूरी है फिर हम done पर क्लिक कर देंगे फिर जब आप परमा लिंक पर क्लिक करेंगे तो फिर यह आएगा जो आपने बनाया है । फिर आप पोस्ट को पब्लिश कर दीजिए फिर आप पोस्ट को view करके देखिए फिर आप यूआरएल में देखिए URL में आपका बनाया हुआ परमा लिंक दिखेगा इसी तरह आप अपने सभी पोस्ट का परमा लिंक बना दीजिए आज के पोस्ट में बस इतना ही धन्यवाद |

ये भी पढ़ें :- 




Other Categories :-