How to link blogger to google adsense in hindi 

हेलो दोस्तों अभी तक आपने यह सीखा कि हम blog कैसे बनाते हैं और उस पर पोस्ट कैसे लिखते हैं दोस्तों अब हम बात करेंगे blog से पैसे कमाने की | Blog से पैसे कमाने का जो सबसे अच्छा तरीका है वो है  Google Adsense अगर आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है तो बहुत अच्छी बात है वरना बहुत से और भी प्लेटफार्म है जिनका इस्तेमाल करके आप blog से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं दोस्तों आज के इस blog में हम आपको यह बताएंगे कि आप Google Adsense के लिए कैसे apply कर सकते हैं और आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने blog को Google Adsense से जोड़ सकते हैं और कैसे advertisement ले सकते हैं |

How to link blogger to google adsense in hindi 

How to link blogger to google adsense in hindi , blogger ko adsense se kaise joden
How to link blogger to google adsense in hindi 


अब आप अपना blog ओपन कर लीजिए सबसे पहली बात आपको यह जाननी होगी कि आपके हर पोस्ट में कम से कम 1000 word होने चाहिए या उससे ज्यादा और कम से कम आपके ब्लॉग पर 20-25 पोस्ट होनी चाहिए फिर आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट का अच्छे से SEO कर लीजिए |
दोस्तों आपके blog में यह तीन navigation bar होना बहुत जरूरी है सबसे पहले About us, फिर Contact us, फिर privacy policy । देखिए About us में आपको अपने बारे में लिखना है और Contact us में आप अपनी ईमेल आईडी फोन नंबर डाल सकते हैं फिर आप प्राइवेसी पॉलिसी लिख लीजिए यह आप खुद भी लिख सकते हैं और गूगल पर प्राइवेसी पॉलिसी जनरेट करने के बहुत से टूल मिल जाएंगे आप उससे भी जनरेट कर सकते हो सबसे बड़ी बात कि गूगल यह approve भी कर लेता है | जब आप About us, Contact us,  Privacy Policy के पेज बना लेंगे और सब कुछ लिख लेंगे फिर आप blog पर आ जाइए blog पर आने के बाद लेफ्ट हैंड साइड earnings का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए |
फिर वहां पर आपको sign up for Adsense का ऑप्शन मिलेगा फिर हम sign up for Adsense पर क्लिक कर देंगे और अपनी ईमेल आईडी से साइन अप कर देंगे फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको आपका नाम और आपके वेबसाइट लिखी होगी फिर get more out  of.......... वाले ऑप्शन में अपने हिसाब से सिलेक्ट कर लीजिए अगर आप चाहते हैं कि आपके पास Adsense के  मेल आपके पास आते रहे तो yes कर दीजिए अगर आप चाहते हैं कि मेल ना आए तो आप no कर दीजिए फिर आप अपनी country सेलेक्ट कर लीजिए Terms and condition और पॉलिसी पढ़ कर  tik कर दीजिए |

फिर आप create account पर क्लिक कर दीजिए फिर आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा फिर आप अपना नाम और एड्रेस पूरा भर दीजिए फिर आप सबमिट कर दीजिए फिर आपके पास एक मेल आएगा  Your adsense account has been fully approved यह मेल आने में आपको 1,2,3 या उससे ज्यादा दिन लग सकते हैं |
 अब आप बोलेंगे कि पैसा कैसे आएगा बैंक अकाउंट तो पूछा नहीं दोस्तों पहले आपका अकाउंट खोलिए अप्रूव हो जाए और फिर जब आपके अकाउंट में $10 हो जाएं फिर आपके पास एक वेरिफिकेशन कोड आएगा फिर आपका बैंक अकाउंट पूछा जाएगा फिर जब $100 हो जाएंगे तब आपके पैसे आपको ट्रांसफर कर दिए जाएंगे बैंक अकाउंट में | अभी तो आपको केवल सबमिट पर क्लिक करना है उसे ऐसे ही छोड़ देना है |

ये भी पढ़ें :-



Other Categories :-