How to write SEO friendly blog post in blogger in hindi | SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें
हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगा कि जब भी हम ब्लॉगर में कोई पोस्ट लिखते हैं तो हम SEO फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखें मेरा मतलब है कि आज मैं आपको यह बताऊंगा कि हम On page SEO पोस्ट पर कैसे करते हैं जिससे कि हमारी पोस्ट गूगल सर्च में रैंक करें अब मैं आपको यह बताऊंगा कि यह सब कैसे किया जाता है और कौन-कौन से keyword का आप को ध्यान रखना होगा |
How to write SEO friendly blog post in blogger in hindi
How to write SEO friendly blog post in blogger in hindi |
- दोस्तों अब आप अपने ब्लॉग पर आ जाइए अब आप सबसे पहले न्यू पोस्ट पर क्लिक कर दीजिए |
- आज हम आपको सर्च description के बारे में भी बताएंगे जो कि आपको Right hand side दिख रहा होगा |
- दोस्तों सबसे पहले टाइटल लिखने के लिए keyword का सिलेक्शन अच्छा होना चाहिए दोस्तों अगर आप इंग्लिश में पोस्ट लिख रहे हैं तब तो कोई दिक्कत नहीं है सिर्फ keyword सिलेक्ट कीजिए और टाइटल लिख दीजिए ।
- अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है तो फिर आपको थोड़ा ध्यान देना होगा जैसे कि आपके ब्लॉग पोस्ट का टाइटल है " यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं " पहली बात हिंदी में तो यह कोई सर्च करेगा नहीं तो यह टाइटल आपको इस तरह लिखना होगा " Youtube channel kaise banaye | यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं "
- इस तरह हिंदी इंग्लिश दोनों में टाइटल लिखिए और kyeword सर्च करने के लिए गूगल में जाइए फिर वहां पर आप टाइटल सर्च कीजिए फिर वहां से आपको keyword का आईडिया मिल जाएगा ।
- इसके अलावा और भी बहुत सारे टूल होते हैं कीवर्ड का पता करने के लिए |
दोस्तों blog में पोस्ट लिखते समय आप Heading और Sub-heading जरूर बनाएं फिर आप अपनी पोस्ट में इमेज जरूर लगाएं इमेज कैसे लगाते हैं यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं अगर आपको नहीं पता है तो आप पिछला पोस्ट पढ़ सकते हैं इमेज लगाने के बाद आपको अपनी इमेज को optimize करना होता है फिर आप इमेज को optimize भी कर लीजिए अब हम आपको सर्च डिस्क्रिप्शन के बारे में बताते हैं जो आपको राइट हैंड साइड दिख रहा होगा सर्च डिस्कशन में आपको अपने पोस्ट का छोटा सा introduction लिखना होता है जैसे कि"is post me hamne ye bataya hai ki youube channel kaise banaye " इस तरीके से आपको सर्च डिस्क्रिप्शन लिखना है फिर आप permalink में आ जाइए उसी के ऊपर । फिर custom permalink सेलेक्ट कीजिए और अपने पोस्ट के टाइटल से रिलेटेड permalink लिख दीजिए और done पर क्लिक कर दीजिये | फिर आप अपने पोस्ट के हिसाब से लेवल दे दीजिए जो कि आपको permalink के ऊपर दिख रहा होगा |
फिर आप अपने पोस्ट पर आ जाइए और अब आपको आपके पोस्ट पर जो main keyword है उस पर लिंक देना होगा जैसे कि मान लो आपने पोस्ट लिखा " यूट्यूब कैसे बनाएं " तो आप पहले यूट्यूब सेलेक्ट कर लीजिए फिर लिंक पर क्लिक कर दीजिए फिर आपके सामने यह फोटो आ जाएगी
फिर आप Text to display में "यूट्यूब कैसे बनायें " लिख दें और वेब एड्रेस में उसका लिंक दे दीजिये और उसके नीचे दोनों बॉक्स पर चेक कर दीजिए |
इसी तरह आप और keyword में भी लिंक डाल दीजिए इसी तरह आप कुछ keyword पर लिंक डाल दीजिए इसके अलावा आप interlinking भी कर सकते हैं इसका मतलब है कि अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई और पोस्ट हो तो आप उस पोस्ट का टाइटल लिखकर आप अपने उसी पोस्ट का लिंक डाल दीजिए दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग पर SEO Friendly पोस्ट लिख सकते हैं |
फिर आप अपने पोस्ट पर आ जाइए और अब आपको आपके पोस्ट पर जो main keyword है उस पर लिंक देना होगा जैसे कि मान लो आपने पोस्ट लिखा " यूट्यूब कैसे बनाएं " तो आप पहले यूट्यूब सेलेक्ट कर लीजिए फिर लिंक पर क्लिक कर दीजिए फिर आपके सामने यह फोटो आ जाएगी
How to write SEO friendly blog post in blogger in hindi |
इसी तरह आप और keyword में भी लिंक डाल दीजिए इसी तरह आप कुछ keyword पर लिंक डाल दीजिए इसके अलावा आप interlinking भी कर सकते हैं इसका मतलब है कि अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई और पोस्ट हो तो आप उस पोस्ट का टाइटल लिखकर आप अपने उसी पोस्ट का लिंक डाल दीजिए दोस्तों इस तरह आप अपने ब्लॉग पर SEO Friendly पोस्ट लिख सकते हैं |
ये भी पढ़ें :-
Other Categories:-
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें