Blogger me image optimization kaise karen in hindi

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको image optimization के बारे में बताऊंगा क्योंकि जब भी हम कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसमें इमेज का इस्तेमाल जरूर करते हैं | आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इमेज को optimize करना बताऊंगा मेरे कहने का मतलब यह है कि हमने जो इमेज ब्लॉग पोस्ट में डाली है उसका SEO करना बहुत जरूरी है अब आपके दिमाग में यह आ रहा होगा कि हम इमेज को optimize करते ही क्यों हैं क्योंकि दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि लोग गूगल पर इमेज सर्च करते हैं तो फिर लोग इमेज के जरिए भी हमारे ब्लॉग पर आ सकते हैं एक बात और है कि जब हमारी इमेज के सर्चिंग बढ़ेगी तो blog की भी सर्चिंग बढ़ जाएगी अब मैं आपको बताऊंगा कि जब हम इमेज को optimize करते हैं तो उसमें क्या-क्या करना होगा |

Blogger me image optimization kaise karen in hindi


Blogger me image optimization kaise karen in hindi, image optimization
Blogger me image optimization kaise karen in hindi



  • अब हम अपने ब्लॉग पर चलते हैं अब कोई भी ऐसा पोस्ट खोल दीजिए जिसमें हमें इमेज डालनी हो और फिर उसको optimize करना  हो |
  •  पोस्ट खोलने के बाद आप cursor वहां कर दीजिए पोस्ट में जहां इमेज डालनी है दोस्तों सबसे पहले बताना चाहूंगा कि आप जो भी इमेज डालना चाहते हैं उसे आप अपनी पोस्ट टाइटल के अकॉर्डिंग Rename कर दीजिए |
  • फिर आपको ऊपर लिंक के बगल में इमेज का ऑप्शन दिख रहा होगा तो सबसे पहले आप इमेज के ऑप्शन पर क्लिक करके पोस्ट में इमेज को इंसर्ट कर दीजिए एक बात और ध्यान रखना कि इमेज आपके द्वारा खींची गई हो या बनाई गई हो |
  •  अगर ऐसा नहीं है तो आप गूगल से फ्री वाली इमेज को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल पोस्ट में कीजिए फिर इससे  कॉपीराइट नहीं आएगा |
  • अब हम इमेज को सिलेक्ट कर लेंगे इमेज को सिलेक्ट करने के बाद आपको प्रॉपर्टीज का ऑप्शन दिख रहा होगा फिर आप उस प्रॉपर्टीज के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए फिर आपके सामने यह पेज खुल जाएगा | 
    Blogger me image optimization kaise karen in hindi, image optimization
    Blogger me image optimization kaise karen in hindi
  •  अब  हमें यहां पर title text और alt text डालना है टाइटल टेक्स्ट आप वही डालना जो आपने इमेज का नाम दिया है alt text में  आप title text लिख देना और उसी से रिलेटेड एक keyword लिख दीजिए फिर हम ओके कर देंगे |
  •  अब  हम इमेज में कैप्शन देंगे इसके लिए आप इमेज पर क्लिक कीजिए फिर आपको ad caption का ऑप्शन दिख रहा होगा फिर आप उस पर क्लिक कर दीजिए |
  • फिर इमेज के नीचे एड कैप्शन का ऑप्शन आ जाएगा फिर हम वहां पर अपना मेन keyword लिख  देंगे जो permalink में दिया हो अब यह इमेज हमारी इमेज फुली optimize हो गई है इसी तरह आप अपने सभी इमेज को optimize कराइए और गूगल में रैंक करवाते जाइए |
हेलो दोस्तों, अगर आपको ब्लॉग्गिंग में कहीं भी कोई भी दिक्कत आ रही हो या आपकी कोई query है तो आप हमें मेल करके पूछ सकते हैं | ब्लॉग्गिंग से जुडी आपकी कोई भी समस्या हो तो आप हमें मेल कर  सकते हैं |

ये भी पढ़ें -


Other categories:-