Reselling Business start kaise kare bina paise ke
हेलो दोस्तों, क्या आप बिज़नेस करना चाहते हैं ? यदि हाँ पर आपके पास बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए पैसे नहीं हैं | अगर आपके साथ ऐसा है तो मैं आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस प्लान लाया हूँ जो आप बिना पैसों के स्टार्ट कर सकते हैं और आप ये बिज़नेस घर पर बैठकर कर सकते हैं |आपको कहीं जाने की भी जरुरत नहीं होगी । ये बिज़नेस है रीसेलिंग का | ये बिज़नेस मैं भी काफी दिनों से कर रहा हूँ और अच्छे पैसे कमा रहा हूँ और आप भी रीसेलिंग का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इस बिज़नेस को करने में सबसे अच्छी बात ये है की इस बिज़नेस के लिए आपको एक भी रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । तो मैं आज के टॉपिक में आप सबको रीसेलिंग के बारे में सब कुछ बताऊंगा ।
Reselling Business start kaise karen |
Reselling क्या है ?
दोस्तों, रीसेलिंग बिज़नेस स्टार्ट करने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए कि रीसेलिंग क्या है ?
रीसेलिंग वह प्रक्रिया है जिसमे एक व्यापारी किसी दूसरे के प्रोडक्ट में अपना मार्जिन जोड़ कर उस प्रोडक्ट को बाजार में बेचता है । उस प्रक्रिया को हम रीसेलिंग कहते हैं | जो रीसेलिंग हम लोग करेंगे वो ऑनलाइन रीसेलिंग करेंगे ये हम लोग घर बैठे करेंगे |
Reselling के लिए जरुरी चीजे
दोस्तों. अगर हम अपना रीसेलिंग बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो हमें जरुरत पड़ेगी एक मोबाइल की और उसमे इंटरनेट की भी जरुरत पड़ेगी | आज के टाइम में मोबाइल और इंटरनेट सभी के पास होता है तो फिर हम इसी से रीसेलिंग का बिज़नेस स्टार्ट करेंगे | रीसेलिंग के लिए हमें सामान चाहिए होगा जो हम ऑनलाइन फेसबुक, व्हाट्सप्प आदि के द्वारा बेच सकें |
चलिए अब मैं आपको ये बताता हूँ कि हमें सामान कहाँ मिलेगा बेचने के लिए | मैं आपको कुछ एप्लीकेशन बताऊंगा जहाँ पर आपको सामान मिलेगा |
1. Meesho Application | मीशो एप्लीकेशन
हेलो दोस्तों, हमारी लिस्ट में जो सबसे पहेली रीसेलिंग एप्लीकेशन है उसका नाम है मीशो । मीशो एक भारतीय रीसेलिंग कंपनी है । इस एप्लीकेशन की सहायता से आप घर बैठे रीसेलिंग कर सकते हैं । इसमें रीसेलिंग करने के लिए आपको मीशो के प्रोडक्ट अपना मार्जिन जोड़ कर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करने होंगे । अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे कि फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करने के बाद जो भी उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है वो आपसे कांटेक्ट कर सकता है फिर आप उसका प्रोडक्ट मीशो एप्लीकेशन से बुक कर देना । फिर आपको कुछ नहीं करना है फिर सब मीशो वाले करेंगे वो प्रोडक्ट भेजेंगे जब ग्राहक सामान ले लेगा फिर कुछ दिन बाद return पीरियड ख़त्म होने के बाद आपके मार्जिन के पैसे आपको मिल जायेंगे ।
Meesho एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए Download पर क्लिक करें -
Referral code - PRABHAT738
दोस्तों जब आप मीशो एप्लीकेशन डाउनलोड करें तो ऊपर दिया गया Refferal code जरूर डाले क्योंकि इससे आपको पहले आर्डर पर 40% तक का अच्छा डिस्काउंट मिल जायेगा यदि बिना रेफरल कोड के आगे बढ़ेंगे तो डिस्काउंट नहीं मिलेगा ।
दोस्तों अगर कोई कस्टमर प्रोडक्ट वापस करने के लिए आपसे बोलता है तो फिर आपको उसकी तरफ से रेतुर्न
रिक्वेस्ट डालनी होगी फिर जब डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट ले जायेगा फिर कुछ समय बाद उस प्रोडक्ट के पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे फिर आप उस कस्टमर के पैसे उसके बैंक अकाउंट में डाल देना ।
बस MEESHO से आपको इसी तरह ही रीसेलिंग करनी है ।
2. Shop 101 | शॉप 101
ये Shop 101 भी एक रीसेलिंग एप्लीकेशन है जिसके सामान को बेच कर हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ये भी काफी अच्छी एप्लीकेशन है | जैसे आप मीशो में प्रोडक्ट बेचते थे वैसे ही आपको shop 101 के भी प्रोडक्ट बेचने हैं ।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए हुए Download लिंक पर क्लिक कीजिये ।
Referral code - EPJPA7
अगर आप Refferal कोड का इस्तेमाल करेंगे तो फिर आपको पहले आर्डर पर ३०% तक का डिस्काउंट मिल जायेगा ।
3. Glowroad | ग्लोरोड
ग्लोरोड भी एक रीसेलिंग एप्लीकेशन है इसके सामान भी हम सोशल मीडिया पर बेचते हैं |
Glowroad एप्लीकेशन को download करने के लिए नीचे दिए हुए Download लिंक पर क्लिक कीजिये और रेफरल कोड जरूर डालें
Referral code - PRAB5BAO0XX
Referral code डालने से आपके Glowroad वॉलेट में आपको २०० रुपये मिल जायेंगे |
अब आप जल्दी से जल्दी रीसेलिंग स्टार्ट करें और घर बैठे पैसे कमाएं |
Other Categories :-
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें