Top 11 work from home jobs in hindi
हेलो दोस्तों , जैसा कि आप सब जानते हैं कि आजकल इंटरनेट users दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं ।
आज के आधुनिक युग में काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि वो घर बैठे काम कैसे कर सकते हैं और ऐसे कौन कौन से प्लेटफार्म हैं जहाँ वे लोग काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं । आज आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर मैं आपके पास आया हूँ । आज इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसे 7 प्लेटफार्म के बारे में आपको बताऊंगा जहाँ आप काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं । अब मैं आपको एक एक करके सभी के बारे में बताऊंगा -
Work from home jobs |
Youtube
हेलो दोस्तों हमारी लिस्ट में जो पहला प्लेटफार्म है वो है यूट्यूब जहाँ आप घर से ही काम कर सकते हैं आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है । आपको बस यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना होगा फिर उसमे वीडियो बना कर डालने होंगे । इसलिए आपको जिस चीज में इंटरेस्ट हो आप उसी से रिलेटेड यूट्यूब चैनल बनाइये फिर अपने इंटरेस्ट के हिसाब से वीडियो बना कर डालिये ।
इसमें आपको वीडियो डालते वक़्त यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का ध्यान रखना होगा । फिर आप यूट्यूब की कम्युनिटी गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए सब्सक्राइबर्स और वाच टाइम का टारगेट पूरा कर लीजिये । फिर आप adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं । गूगल Adsense का अप्रूवल मिलने के बाद आपके वीडियोस में एड आने लगेंगे फिर आपको उसके पैसे मिलना स्टार्ट हो जायेंगे जब कोई वो वीडियो देखेगा इस तरह आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी ।
Blog
दोस्तों हमारी लिस्ट में जो दूसरे नंबर पर प्लेटफार्म है घर बैठे पैसे कमाने का वो है ब्लॉग । आप अपना ब्लॉग बना कर पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं । आप वर्डप्रेस या फिर ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते हैं फिर आपको उसमे पोस्ट लिखने होंगे आप वहां पर पोस्ट कम से कम १००० वर्ड्स के लिखिए या फिर उससे ज्यादा के । फिर आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं । फिर जब आपको गूगल का अप्रूवल मिल जायेगा फिर आप अपने ब्लॉग पर एड लगा सकते हैं फिर गूगल क्लिक के हिसाब से पैसे देगा ।
इस तरह आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं ।
Affiliate marketing
हेलो दोस्तों , अब जो मैं तीसरा रास्ता बताने जा रहा हूँ घर बैठे पैसे कमाने का वो है एफिलिएट मार्केटिंग । एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट सेल करवाने होते हैं वो आप सोशल मीडिया , व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम के द्वारा आप करवा सकते हैं इसके अलावा आप जैसे चाहें वैसे ये प्रोडक्ट सेल करवा सकते हैं । फिर आपको उसी हिसाब से कमीशन मिल जायेगा । अफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे पैसा कमाने का । एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं होती है । इसमें आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बिकवायेंगे उतना ही ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा ।
Ebook selling business
दोस्तों जो अगला तरीका है ऑनलाइन और घर बैठे पैसे कमाने का वो है इ-बुक सेलिंग । मतलब आप कोई भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से इ-बुक लिखिए फिर आप उसे अलग अलग प्लेटफार्म पर सेल् कर सकते हैं । ये भी घर बैठे पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है ।
Online teaching
दोस्तों अगर आप किसी सब्जेक्ट में काफी अच्छे हो तो फिर आप ऑनलाइन टीचिंग भी कर सकते हैं । इसमें भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
Microjobs
आप घर बैठे microjobs भी कर सकते हो इसमें आपको छोटे छोटे टारगेट दिए जायेंगे वो टारगेट आपको पूरे करने होंगे । ये भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का ।
Freelancer
दॉस्तो इन सबके अलावा आप फ्रीलांसर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं । इसमें आपको किसी भी एक स्किल में एक्सपर्ट होना पड़ेगा फिर आप ऑनलाइन प्रोजेक्ट ले सकते हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
एक टिप्पणी भेजें