Meesho Application से घर बैठे पैसे कमायें ।
हेलो दोस्तों, जैसा की आप लोग जानते हैं कि आज के समय में किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करना कितना मुश्किल है और किसी भी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए पैसों की भी जरुरत पड़ती है और बहुत मेहनत भी लगती है । आज मैं आपके लिए पैसा कमाने का एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आया हूँ जिसमे कि आपको कोई भी पैसा लगाने की कोई जरुरत नहीं है आप बिना पैसा लगाए भी बिज़नेस कर सकते हैं । यह बिज़नेस है Reselling का । Reselling का मतलब है किसी और के सामान को कहीं और बेचना उसमे फिर आपको कमीशन मिलता है । यह Reselling का बिज़नेस आप घर बैठे कर सकते हैं वो भी बिना पैसा लगाए आपको इसमें एक भी रूपया लगाने की कोई जरुरत नहीं है ।
यह Reselling का बिज़नेस आप Meesho एप्लीकेशन के जरिये कर सकते हैं ।
![]() |
Meesho app se paise kaise kamaye in hindi |
Meesho एप्लीकेशन क्या है ?
हेलो दोस्तों, मीशो एक Product Reselling app है जिसमें कि बहुत सारे wholeseller अपने प्रोडक्ट को list करके रखते हैं फिर हम उन प्रोडक्ट को resell कर सकते हैं वो भी अपने हिसाब से अपना मार्जिन जोड़ करके । इसमें आपको एक भी रुपया लगाने की कोई जरूरत नहीं है और न ही किसी दुकान की जरुरत है और न ही गोदाम कि आप बस application डाउनलोड कीजिये और अपना Reselling का बिज़नेस शुरू कर दीजिये ।
Meesho एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें ?
हेलो दोस्तों MEESHO एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे LINK पर क्लिक कीजिये ।
Download Meesho application
Meesho एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद यह Refferal code जरूर डाले :-
Refferal code - PRABHAT738
यह Refferal code जरूर डाले इस Refferal code को डालने के बाद आपको पहले ऑर्डर पर 30% डिस्काउंट मिल जाएगा अगर आप बिना Refferal code के आगे बढ़ेंगे तो फिर आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा ।
Meesho Application से पैसा कैसे कमायें ?
Meesho ke product को आप अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स के द्वारा बेच सकते हो जैसे कि फेसबुक (facebook), व्हाट्सप्प (whatsapp) , इंस्टाग्राम (instagram) आदि । Meesho के प्रोडक्ट को बेचने के लिए सबसे पहले आपको प्रोडक्ट की फोटो और प्रोडक्ट की detail आपको अपने फेसबुक व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम पर शेयर करनी होगी और आप price में अपना मार्जिन (margin) जोड़ कर price लिखना । इसके अलावा आप जितने भी सोशल मीडिया एकाउंट्स use कर रहे हैं सब पर ये शेयर कीजिये फिर जिसे भी वो प्रोडक्ट पसंद आएगा वो आपको उसी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये आपसे कांटेक्ट करेगा फिर आप उससे बात करके उसकी डिटेल लेकर उसका product बुक कर दीजिये ।
इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात ये है कि आपको इसके अलावा कुछ भी नहीं करना होगा फिर मीशो वाले खुद प्रोडक्ट उस कस्टमर तक पहुंचाएंगे और फिर खुद ही वो कस्टमर से पैसे लेंगे और सबसे बड़ी बात उस कस्टमर को मीशो के बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा । जब कस्टमर वह प्रोडक्ट खरीद लेगा फिर return period time खत्म होने के बाद मीशो वाले आपका मार्जिन (आपके पैसे) आपके अकाउंट में डाल देंगे । अगर कस्टमर ने वो प्रोडक्ट वापस कर दिया return time में फिर आपको कुछ नहीं मिलेगा क्योकि कस्टमर ने तो वो प्रोडक्ट लिया ही नहीं है अगर वो वापस नहीं करता है तो फिर आपको आपका पैसा मिल जायेगा ।
दोस्तों अगर कोई कस्टमर कोई प्रोडक्ट वापस करना चाहता है तो फिर आपको उस कस्टमर की return request डालनी होगी फिर जब डिलीवरी बॉय कस्टमर के पास से प्रोडक्ट वापस ले जायेगा फिर आपके अकाउंट में उस प्रोडक्ट के पैसे आ जायेंगे । फिर आपको वो पैसे आपके कस्टमर के अकाउंट में ट्रांसफर कर देने हैं
अगर आपको मीशो से जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप इनके कस्टमर केयर पर भी कॉल कर सकते हैं वहां आपकी पूरी सहायता की जाएगी ।
Meesho की सबसे खास बात ये है कि मीसो वाले आपका पैसा बिलकुल सही समय पर आपके अकाउंट में डाल देते हैं ।
MEESHO APPLICATION DOWNLOAD LINK यहाँ से मीशो एप्लीकेशन डाउनलोड करें ।
REFERRAL CODE - PRABHAT738
दोस्तों अगर आपको इससे जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं ।
धन्यवाद ।
Related Post | यह भी पढ़ें
Other Categories