SMM - Social Media Marketing in hindi

दोस्तों अब हम लोग बात करेंगे social media marketing की|

जी हां दोस्तों, काफी लोग यह समझते हैं कि social media marketing और social media optimization एक ही चीज होती है लेकिन ऐसा नहीं है |

यह दोनों अलग-अलग चीजें होती हैं हमने पिछले आर्टिकल में आपको Social media optimization के बारे में बताया है आपने अगर नहीं पढ़ा है तो यहां पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं | 


Social Media marketing kya hota hai 




 दोस्तों हम लोग बात करेंगे सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में | दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग यह स्टेप्स आपको Social media optimization के बाद उठाना चाहिए क्योंकि जब भी कोई कंपनी या कोई ब्रांड अपने आपको grow करता है तो सबसे पहले वह सोशल मीडिया पर आएगा फिर सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज करेगा उसके बाद उसे सोशल मीडिया मार्केटिंग में आना चाहिए |

Social media पर जब भी कोई ब्रांड या कंपनी आती है तो सबसे पहले वह सोशल मीडिया में अपनी presence दिखाता है मतलब हर जगह पर अपनी प्रोफाइल बनाता है अपने ब्रांड  अपनी कंपनी की और फिर वह उसे optimize करता है मेरा मतलब है केवल ठीक-ठाक तरीके से उसमें कंटेंट डाल देता है |

यह सब हो जाने के बाद सोशल मीडिया मार्केटिंग पर आते हैं  जिससे कि उसकी वेबसाइट वगैरह में ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके | 

Social Media Marketing क्या होता है ?


अब बात करते हैं कि सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है| सोशल मीडिया मार्केटिंग में हम लोग ज्यादातर फोकस paid campaign पर करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग ऑर्गेनिक campaign पर फोकस ना करें उस पर भी करते हैं | मतलब सोशल मीडिया मार्केटिंग में ऐड कैंपेन और फ्री campaign दोनों आ जाते हैं |

दोस्तों सोशल मीडिया मार्केटिंग के अंदर यह भी आता है कि हम लोग कंटेंट को किस तरह से distribute कर रहे हैं, किस तरह से पेश कर रहे हैं, किस तरह से campaign चला रहे हैं | 

दोस्तों जब भी आप कोई प्लानिंग करके किसी भी वेबसाइट के लिए आप ट्रैफिक जनरेट करना चाहते हैं और उसके लिए paid campaign चलाना चाहते हैं तो वह सब  सोशल मीडिया मार्केटिंग के अंदर आ जाएगा |

सोशल मीडिया मार्केटिंग में आप अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग पब्लिक को टारगेट कर सकते हैं | इसमें आप अपने कस्टमर को अपने-अपने सर्विस के हिसाब से टारगेट कर सकते हैं | सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको कंटेंट कैलेंडर आना चाहिए | सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए अच्छी advertising skill होनी चाहिए |


Social media marketing के फायदे 

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग करके आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं |
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग से आपकी brand awareness बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा पब्लिक आपके ब्रांड के बारे में जानेगी |
  • इसमें आसानी से आप अपने इंटरेस्ट की ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं |
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप अच्छी लीड generate कर सकते हैं |
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग से आप सेल बढ़ा सकते हैं |


Social media marketing के लिए बेस्ट  platform
इन सबके के अलावा आपको और भी प्लेटफार्म मिल जायेंगे पर बेस्ट Social media Platform यही हैं |

हेलो दोस्तों , आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Social media marketing के बारे में बताया है | अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है या फिर आप इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके और हमें मेल करके बता सकते हैं |

ये भी पढ़ें  -