SMO - Social Media Optimization in hindi

दोस्तों आज का आर्टिकल है Social Media optimization आज के आर्टिकल में हम लोग बात करेंगे कि सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?

दोस्तों फिर मैं आपको यह भी बताऊंगा कि सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन और सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या होता है और उसमें अंतर |

Social media Optimization क्या होता है ?


 दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक है | बहुत ज्यादा लोग आजकल सोशल मीडिया इस्तेमाल कर रहे हैं इसलिए हर एक बिजनेस के लिए यह बहुत जरूरी हो गया है कि वह सोशल मीडिया पर आए |



Social media optimization in hindi




दोस्तों अगर आप आज के समय में अपने बिजनेस को सोशल मीडिया पर लेकर नहीं जा रहे हैं तो आप बहुत ही बड़ी opportunity मिस कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में हर इंसान सोशल मीडिया पर है | दोस्तों Social media के ऊपर अपना presence बनाना यह एक अलग चीज है और उसको optimize करना यह अलग  चीज है |

दोस्तों सोशल मीडिया पर presence होने का मतलब है कि आपने सोशल मीडिया पर कोई भी प्रोफाइल बना ली लेकिन उसे ऑप्टिमाइज नहीं किया |


 दोस्तों मान लीजिये आपने अपने बिजनेस का एक facebook पेज बना लिया, आपने twitter पर प्रोफाइल बना ली, instagram पर प्रोफाइल बना ली तो यह केवल social media पर आपकी presence है |

Social media Optimization कैसे करते हैं |


 दोस्तों सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन जब हम करते हैं तो इसमें हम लोग campaign चलाते हैं और इसमें कोई भी हम लोग paid ad कैंपेन नहीं चलाते | 

दोस्तों अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए हम जो भी ऑफर्स youtube पर, facebook पर, twitter पर देते  हैं वह सारे social media optimization में काउंट होते हैं | दोस्तों सोशल मीडिया को optimize करने के लिए आपको  बाकायदा अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज करना होगा |

सबसे पहले अपनी प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करनी होगी उसमें अच्छी तरह से About us लिखना होगा और profile pic अच्छी लगानी होगी और पूरी प्रोफाइल में अच्छे से इनफार्मेशन देनी होगी |

फेसबुक का अगर पेज बना रहे हैं तो उस पर एक कवर फोटो अच्छी होनी चाहिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के लिए, आपको अच्छे अच्छे कंटेंट पोस्ट करते रहना चाहिए |

यह सभी चीजें दोस्तों सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के अंदर आएँगी |दोस्तों हमें यह भी देखना चाहिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन में कि facebook page या और कोई जो भी सोशल मीडिया पर अपने  बिजनेस को  प्रमोट कर रहे हैं तो वहां पर मोबाइल नंबर, कांटेक्ट सब कुछ सही से लिखा होना चाहिए यह सभी चीजें social media optimization के अंदर आती हैं |

 दोस्तों सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन में हम लोग एक पॉजिटिव brand image बनाते हैं इसके लिए हम लोग facebook, twitter, instagram सभी पर अकाउंट बनाते हैं  |

दोस्तो एक बात आपको ध्यान रखनी होगी कि आपका facebook page और twitter में जो प्रोफाइल बनाई, इंस्टाग्राम पर जो प्रोफाइल बनाई, उन सभी में इनफार्मेशन एक जैसी होनी चाहिए | एक जैसा नाम , एक जैसे कांटेक्ट नंबर और एक जैसा about us | अगर आपकी ये सभी चीजे अलग अलग है तो फिर आप सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन नहीं कर रहे हैं और अगर आप ये सभी चीजे एक जैसी ही लिख रहे हो तो फिर वो सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के अंदर आ जायेगा |

तो अगर आप सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन के लिए किसी को hire करते हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप उससे मेरा मतलब है  जिस बंदे को आप hire कर रहे हैं उसे social media optimization के  algorithm के बारे में पता होना चाहिए | उसे पता होना चाहिए कि लाइक और शेयर का कितना क्या इंपोर्टेंस है और वह आपके बिजनेस को बढ़ा सकें |

 दोस्तों जब किसी बंदे को हम लोग hire करते हैं सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज करने के लिए हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि उसे यह भी पता हो कि कौन-कौन सी नई चीजें सोशल मीडिया में आ रही है क्योंकि उनका इस्तेमाल कैसे बिजनेस बढ़ाने के लिए कर सकते हैं |

 जैसे कि आपने देखा होगा पहले फेसबुक पर स्टोरी नहीं आती थी या लाइव नहीं जा सकते थे अब यह सब होने लगा है इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या क्या नई नई चीजें आ रही है वह सब उसे पता होना चाहिए जिसे आप hire कर रहे हो |

Social media optimization और social media marketing में अंतर 


 दोस्तों social media optimization और social media marketing में यह अंतर होता है कि सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन में हम लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जिन चीजों का यूज करते हैं वह सब फ्री होती हैं जैसा कि मतलब  लिंक को शेयर करना और सोशल मीडिया मार्केटिंग में हम लोग paid campaign चलाते हैं |

दोस्तों इस आर्टिकल से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है या फिर कोई सुझाव है तो फिर आप हमें कमेंट करके बता सकता हैं या फिर आप हमें मेल कर सकते हैं |