UPI Fraud कैसे होता है और इससे कैसे बचें ?

UPI Fraud आज हम इसी topic के बारे में बात करेंगे जैसा कि आप सब जानते हैं कि नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन काफी ज्यादा होने लगा है इससे लेनदेन  में काफी आसानी रहती है जैसे-जैसे यह डिजिटल लेनदेन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे online fraud भी बढ़ते जा रहे हैं | आजकल हम लोग UPI के जरिए आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पैसा ट्रांसफर कर देते हैं इसमें अकाउंट नंबर डालने की भी जरूरत नहीं पड़ती | UPI का मतलब होता है Unified payment interface  दोस्तों UPI से पेमेंट करने के लिए हम लोग काफी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि Google payPhonePe, paytm इन्ही  एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए हमारे साथ यूपीआई के जरिए फ्रॉड होता है आज के इस टॉपिक में मैं आपको बताऊंगा कि UPI fraud कैसे होता है और इससे हम किस तरह बच सकते हैं |

UPI Fraud कैसे होता है और इससे कैसे बचें , UPI fraud
UPI Fraud


UPI Fraud कैसे होता है ?

दोस्तों शुरुआत करते हैं OLX से, OLX से भी UPI fraud हो सकता है  जब भी आप कोई प्रोडक्ट OLX पर बेचते हैं फिर आपके पास कस्टमर की कॉल आती है और वह बोलता है कि कि वो प्रोडक्ट आप उस जगह पर जाकर दे दीजिए और मैं यहां से online payment कर दूंगा और जब आप उससे बोलेंगे कि हम जिसे प्रोडक्ट देंगे उससे ही पैसे ले लेंगे तो वो बोलेगा कि मैं अभी काम से फंसा हुआ हूं और उसके पास पैसे हैं नहीं जो प्रोडक्ट लेगा तो मैं यहां से ऑनलाइन पेमेंट कर देता हूं या फिर वह बोलेगा कि मैं इंडियन आर्मी में हूं  मैं ऑनलाइन पेमेंट कर देता हूं आप प्रोडक्ट वहां पर दे देना फिर वह आपसे फोन पर और Google pay, PhonePe से बोलेगा कि मैं पेमेंट करूंगा और फिर वह बोलेगा कि अभी मेरी तरफ से एक मैसेज आएगा पेमेंट रिसीव करने के लिए आप उस मैसेज के लिंक पर क्लिक करके pin डालकर payment रिसीव कर लेना | ऐसा वह बोलेगा फिर आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करके pin डालकर पैसे रिसीव करने के लिए ओके करेंगे वैसे ही आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे और उस फ्रॉड कस्टमर के पास पहुंच जाएंगे पैसे इस तरह फिर आपके साथ UPI fraud हो जाएगा | दोस्तों OLX पर इस तरह फ्रॉड होता है |
 कभी-कभी तो ऐसे भी कॉल आएगी जिसमें वह बोलेंगे कि मुझे मेरी मोटरसाइकिल या कार का ad करवाना है और वह बंदा बोलेगा कि मैं यहां से online payment कर दूंगा आपके पास फिर वह उसी तरह फिर वही pin वाली बातें बताएगा और फिर इसी तरह फिर UPI fraud करता है दोस्तों इस तरह OLX पर fraud होते हैं



UPI fraud - PhonePe aur Google pay से कैसे होता है ?

दोस्तों अब बात करते हैं PhonePe और Google pay की,  दोस्तों PhonePe और Google pay में दो ऑप्शन होते हैं एक होता है Pay और दूसरा होता है Request money | जब कोई आपके साथ UPI fraud करता है तो  यह Request money पर क्लिक करता है और फिर वह आपके आपके पास मैसेज आएगा फिर उस  लिंक पर click करेंगे फिर pin डालेंगे और आपके पैसे फिर कट जाएंगे दोस्तों अगर कोई पुराना बंदा होता है Google pay और Phonepe यूज कर रहा है वह तो इस तरह के कॉल हैंडल कर लेता है आज जिसने नया-नया ही PhonePe और Google Pay यूज करना स्टार्ट किया है वह फस जाता है दोस्तों नए बंदे के पास इस तरह भी कॉल आ जाती है फिर वह कस्टमर जो फ्रॉड बन कर बात कर रहा था वह बोलता है कि आपके Google Pay या PhonePe में अभी 2000 कैशबैक मिला है उसे रिसीव करने के लिए अभी एक मैसेज आएगा उस पर लिंक पर क्लिक कर दीजिए और फिर अपना पिन नंबर डालकर पेमेंट रिसीव कर लीजिए कैशबैक का  |अगर आप ऐसा करते हैं फिर आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे फिर आपके पास कोई कैशबैक तो नहीं आएगा उल्टा आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे अब तो आप समझ गए होंगे Google Pay और PhonePe में किस तरह से यह फ्रॉड होता है |

UPI fraud - Paytm से कैसे होता है ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे Paytm की, Paytm पर किस तरह से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है अब इसकी बात करेंगे देखिए अगर आप पेटीएम यूज कर रहे हैं तो कभी-कभी फ्रॉड कस्टमर की कॉल आएगी फिर वह आपसे यह बोलेंगे कि आप की KYC expire होने वाली है और आप फिर से डाक्यूमेंट्स जमा करा दीजिए और आप यह KYC ऑनलाइन भी कर सकते हैं फिर वह कॉल पर बोलेगा कि आपके पास एक मैसेज आएगा उसमें एक एप्लीकेशन होगी उसे खोलकर उसमें अपना डाक्यूमेंट्स दे दीजिएगा | दोस्तों इस तरह से  जब आप एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेंगे फिर हो सकता है आपका मोबाइल Remote access पर चला जायेगा  फिर आपका मोबाइल तो आपके पास रहेगा लेकिन उसे हैंडल कोई और कर रहा होगा और फिर इस तरह पेटीएम पर आपके साथ UPI fraud हो सकता है क्यूंकि आपके मोबाइल को कोई और हैंडल कर रहा होगा |

दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है कि किसी फ्रॉड बंदे की कॉल आपके पास आती है और फिर वह बोलता है कि आप की KYC expire होने वाली है उसे आप खुद अपने आप ऑनलाइन फिर से रिन्यू कर दीजिए आपके पास एक मैसेज आता है मैसेज में एक लिंक होता है कभी-कभी यह होता है कि वह लिंक पर जब आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने पेटीएम का एक फर्जी पेज आएगा फिर वहां पर आप अपने डाक्यूमेंट्स वगैरह सब दे देंगे फिर आपकी पूरी जानकारी वह फ्रॉड बंदे के पास चली जाएगी दोस्तों इस तरह भी पेटीएम fraud होता है |





UPI fraud से कैसे बचें ?

दोस्तों अब हम बात करेंगे कि इन UPI fraud से बचा कैसे जाए सबसे पहली बात अगर आपके पास कोई एप्लीकेशन का link आता है या फिर आप कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो फिर सबसे पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें बिना जाने पहचाने कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड मत कीजिए क्योंकि अगर  बिना जाने पहचाने अगर एप्लीकेशन डाउनलोड करेंगे तो हो सकता है आपका मोबाइल रिमोट एक्सेस पर चला जाए इसलिए इन बातों का ध्यान रखें

दूसरी बात दोस्तों जब भी आप ऑनलाइन पैसे का लेनदेन करें तो फिर उस पर बहुत ध्यान दीजिए अगर आप UPI एप्लीकेशन से अगर लेनदेन कर रहे हैं तो फिर आप यह चेक कर लीजिए आप पेमेंट और रिक्वेस्ट दोनों चेक कीजिए कि सामने वाला आप को Pay कर रहा है या रिक्वेस्ट कर रहा है जब भी पेमेंट के लिए कोई मैसेज आये  तो उस मैसेज को पूरा  अच्छी तरीके से पढ़े  इस तरह भी आप UPI fraud होने से बच सकते हैं


दोस्तों अगर कोई अनजान लिंक आपके पास आए तो बिना जाने पहचाने उस पर क्लिक मत कीजिए क्योंकि हो सकता है वह वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस create करके पिन रिसेट कर दे इसीलिए ऑनलाइन लेनदेन  में काफी सतर्कता बरतें |

दोस्तों एक बात का जरूर ध्यान रखें कि जब भी आपको कभी Google Pay या PhonePe या पेटीएम के कस्टमर केयर पर कॉल करना हो तो फिर इन्हीं की एप्लीकेशन से कस्टमर केयर नंबर निकाले यह नहीं कि कहीं भी नंबर मिले तो आप कॉल कर दें सोशल मीडिया  पर अगर नंबर दिखे तो उस पर कॉल मत कीजिए जिस कंपनी का नंबर चाहिए उसकी वेबसाइट या उसकी एप्लीकेशन से लीजिए ऐसा करके आप अपने आप को UPI fraud से बचा सकते हैं दोस्तों आज के लिए इस आर्टिकल में इतना ही अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो शेयर कर दीजिए
धन्यवाद

Online PF कैसे निकालें ?

Other Categories