Drone in hindi

दोस्तों, आजकल दिन प्रतिदिन नयी नयी टेक्नोलॉजी निकल कर सामने आती जा रही है | इन्ही नयी नयी टेक्नोलॉजी की मदद से नये नये डिवाइस बनाये जा रहे हैं | उन्ही नये डिवाइस में से एक है ड्रोन | ड्रोन को हम लोग एक उड़ने वाला रोबोट भी कह सकते हैं | जिसके जरिये हम लोग काफी तरह के काम कर सकते हैं जैसे कि शादी बगैरह में वीडियो बनाने के लिए , कृषि के क्षेत्र में दवाई छिड़कने के लिए और इसी तरह के हम बहुत सारे काम ड्रोन कि मदद से कर सकते हैं | दोस्तों, अब मैं आपको विस्तार से ड्रोन के बारे में बताने जा रहा हूँ |

what is drone in hindi ,  drone kya hai ?
Drone kya hai 


Drone kya hai in hindi ? |  ड्रोन क्या है ?

दोस्तों, अब हम बात करेंगे कि ड्रोन क्या है ? दोस्तों ड्रोन एक उड़ने वाला रोबोट होता है और दूसरे शब्दों में कहें तो ड्रोन एक मानव रहित विमान है जो कि रिमोट से कण्ट्रोल किया जाता है | ड्रोन्स को हम लोग UAV भी कहते हैं  | UAV की फुल फॉर्म होती है " Unmanned aerial vehicles " . दोस्तों, ज्यादातर हम लोग ड्रोन को उस जगह पर इस्तेमाल करते है जो काम इंसान ले लिए कठिन होता है या फिर रिस्की होता है | ऐसी ही जगहों पर ज्यादातर ड्रोन का इस्तेमाल होता है | अब तो दिन व् दिन ड्रोन का इस्तेमाल अलग अलग क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है |ड्रोन के मूलतः दो भाग हैं जिस ड्रोन का उपयोग हम लोग दैनिक जीवन में करते हैं उसे Quadcopter कहते हैं । जो दूसरे टाइप का ड्रोन होता है उसका इस्तेमाल ज्यादातर देश की सुरक्षा के लिए किया जाता है ।

How drone works in hindi | ड्रोन कैसे काम करता है ?

दोस्तों, आपने बहुत बार सोचा होगा कि ड्रोन काम कैसे करता है ये ऊपर कैसे जाता है नीचे कैसे आता है और आगे पीछे कैसे बढ़ता है | दोस्तों, बताना चाहूंगा कि इसमें Rotor लगे होते हैं | आप rotor को एक fan की तरह समझ सकते हैं | इसकी साड़ी मूवमेंट रोटर और स्पिनिंग ब्लेड पर निर्भर होती है | यह रोटर हवा को नीचे धकेलता है और हवा इसे ऊपर धकेलती है | इस तरह ड्रोन ऊपर जाता है इसी तरह जब ड्रोन नीचे आता है तो rotor की स्पीड कम कर देते इसी तरह रोटर की स्पीड की वजह से ही ये आगे बढ़ता है जब आगे वाले रोटर की स्पीड कम होती है पीछे वाले की ज्यादा फिर ये आगे बढ़ता है | अब तो आप समझ गए होने की ये कैसे काम करता है | ये सब कण्ट्रोल होता है रिमोट से |

दोस्तों अगर आपके पास ड्रोन से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर आप हमें मेल कर सकते हैं |