Laghu udyog Best business ideas with low investment in Hindi 

हेलो दोस्तों, जैसे कि आप सब जानते हैं कि अभी कोरोना काल  चल रहा है और इस समय ज्यादातर लोगों की नौकरी जा चुकी है और वह अभी बेरोजगार हैं और इस प्रकार दिन प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारी बढ़ती जा रही है इसलिए मैं आपके लिए यहां पर कुछ  Low Invetsment Business ideas in Hindi लेकर आया हूं जिन्हें आप कम पैसों में स्टार्ट कर सकते हैं | यह बिजनेस आइडिया काफी अच्छे हैं और आप यह ट्राई कर सकते हैं और यह बिजनेस आइडिया से आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं और अपने घर परिवार अच्छे से चला सकते हैं |  चलिए मैं आपको यहां पर कुछ Best Business Ideas के बारे में बताता हूं |

Low Investment Business Ideas in Hindi

मित्रों चलिए शुरू करते हैं एक-एक करके अब हम आपको इन बिजनेस आईडियाज के बारे में बताते हैं चलिए शुरू करते हैं :-

Low investment Business ideas in Hindi, Laghu udyog in Hindi
Low investment Business ideas in Hindi



1. Open Breakfast Shop – सुबह के नाश्ते की दुकान

दोस्तों हमारी लिस्ट में जो सबसे पहला Business ideas है, वह है ब्रेकफास्ट शॉप का | Breakfast का बिज़नस एक काफी अच्छा और High Profitable Business Ideas है क्योंकि आजकल लोगों के पास इतना टाइम नहीं होता है कि वे ब्रेकफास्ट तैयार करें | इसलिए लोग सोचते हैं  कि चलो बाहर ही ब्रेकफास्ट कर लेते हैं | इसका कारण यह है कि काफी लोगों को नास्ता बनाना पसंद नहीं और काफी लोगों को नाश्ता बनाना आता  नहीं | इसके अलावा लोग  अक्सर अपने ऑफिस से लेट आते हैं और सुबह देर से सो कर उठते हैं | उनके पास तो बिलकुल समय नहीं होता और वो लोग ज्यादातर बाहर ही नास्ता करते हैं | काफी स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो बाहर रहते हैं वे तो ज्यादातर ही बाहर नाश्ता करते हैं | इसलिए ये एक शानदार बिज़नेस आइडियाज है |

2. ऑनलाइन किराना शॉप (Kirana or Grocery Store):

दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं अभी कोरोना काल  चल रहा है और इस समय हमें एक दूसरे से दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है लेकिन उसके साथ-साथ हमें अपने बिजनेस को भी चलाना है जिससे कि हमारा परिवार चलता रहे | इसके लिए सबसे अच्छा बिजनेस है कि आप ऑनलाइन किराना स्टोर खोलें | मतलब आप किराना स्टोर ऑनलाइन ले जाएं ऐसे कई सारे पोर्टल आपको मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी किराना का सामान ऑनलाइन भेज सकते हैं फिर जैसे ही आपके पास आर्डर आये फिर आप उसे कस्टमर तक पहुंचा दीजिये | ये भी एक शानदार Low investment Business ideas है |

3. Gift Business Ideas

दोस्तों भारत त्योहारों वाला देश है यहां पर समय-समय पर कई सारे त्यौहार आते रहते हैं और इन त्योहारों पर हम एक दूसरे को गिफ्ट देना पसंद करते हैं | इसलिए आप बनाने का बिजनेस कर सकते हैं इसमें आप त्यौहार के हिसाब से गिफ्ट बनाइए और उन्हें बेच सकते हैं और फिर आप बर्थडे गिफ्ट भी बना सकते हैं और भी तरह-तरह के फंक्शन होते हैं उनके हिसाब से भी गिफ्ट बना सकते हैं तो इस तरह आप गिफ्ट बिजनेस भी कर सकते हैं | कमेंट करके बताइये कि आपको ये Business Ideas कैसा लगा |

4. हेयर सैलून खोलकर (Saloon)

दोस्तों Hair saloon का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि लोग तो हर जगह होते हैं और सर के बाल और दाढ़ी वगैरह बढ़ती रहती है | तो फिर आप यह बिजनेस कर सकते हैं और इसको चालू करने में  बहुत ही कम पैसों की जरूरत पड़ती है आप लो इन्वेस्टमेंट में यह बिजनेस चालू कर सकते हैं और एक अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं | यह एक काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है जिसे आप आराम से और अच्छे से कहीं पर भी कर सकते हैं | आपको केवल एक दुकान लेनी है और वहां पर यह बिजनेस चालू कर देना है |


5. घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition)

दोस्तों, होम ट्यूशन एक आज के समय में काफी अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि आज के समय में लोग पढ़ाई को लेकर काफी ज्यादा जागरूक हो चुके हैं और अगर आप किसी भी विषय में माहिर हैं और आपको अच्छी जानकारी है तो आप उसे दूसरों को देखकर मेरा मतलब दूसरों को पढ़ा कर उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इससे आप दूसरों को शिक्षा भी देंगे और आपको भी फायदा होगा तो मेरी नजर में यह भी एक अच्छा आईडिया है होम ट्यूशन का |

6. Tea Business – चाय का बिज़नेस

दोस्तों भारत में चाय बहुत ही ज्यादा पी जाती है हर कोई चाय पीना पसंद करता है हर किसी की पसंद है | इसका बिजनेस आप  कहीं पर भी कर सकते हैं क्योंकि चाय के शौक़ीन लोग हर जगह मिल जाते हैं इसलिए आप बहुत ही कम पैसों में चाय का बिजनेस कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं | यह हर जगह पर चलेगा क्योंकि चाय पीने के शौकीन हर जगह पर हैं यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है |

7. महिलाओ के लिए जिम :

महिलाओं के लिए जिम यह भी एक अच्छा बिजनेस आइडिया है क्योंकि आज के समय में हर दूसरी महिला का वजन काफी ज्यादा है तो महिलाओं के लिए जिम बहुत अच्छा आईडिया है | महिलाओं के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम की शुरुआत की जा सकती है | इसमें केवल कुछ जरूरी मशीनों की आवश्यकता होती है | पुरुष के लिए जिम की अपेक्षा महिलाओं के लिए जिम में कम इन्वेस्टमेंट लगता है इसलिए आप लो इन्वेस्टमेंट में यह  बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं |

दोस्तों यहाँ इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ Business Ideas के बारे में बताया हैं | आपको हमारा ये आर्टिकल  Low Investment Business ideas in Hindi कैसा लगा, कमेंट करके बताइये | यदि आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न हैं तो फिर आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

ये भी पढ़ें :-