Blog Post के लिए image कैसे बनायें ?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग प्रभात राजपूत में-

आज हम लोग बात करेंगे Blog Post के लिए image कैसे बनाएं, जी हां, दोस्तों इसके बारे में बात करेंगे क्योंकि मैंने कई बार देखा है कि अगर आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉग लिखते रहते हैं  | तो फिर उस ब्लॉग को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे SEO फ्रेंडली बनाने के लिए उसमें इमेज डालना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बिना इमेज के आपका ब्लॉग पोस्ट अच्छा भी नहीं लगेगा और  इतना अट्रैक्टिव भी नहीं दिखेगा | दोस्तों अगर आप digital marketing करते हैं तब भी आपको इमेज की जरुरत पडती है 


Blog post ke liye image kaise banayen



लेकिन कभी-कभी नए ब्लॉगर के सामने एक समस्या आती है वो समस्या ये है कि नए ब्लॉगर को समझ में नहीं आता कि इमेज कहां से डाले और इमेज कैसे बनायें | 


भारतीय पर्व एवं त्यौहार 


दोस्तों  अगर हम लोगों ने कोई image गूगल से डाउनलोड की और उसे अगर आपने Blog Post में डाल दिया तो हम लोगों को बहुत ज्यादा चांस होता है कॉपीराइट का और यह सब बहुत प्रॉब्लम क्रिएट कर सकता हैं | 

दोस्तों अपने ब्लॉग  के लिए कभी भी गूगल से कोई भी इमेज डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पोस्ट में  ना डालें और जब भी आपको किसी इमेज की जरूरत पड़े तो अपनी इमेज खुद बनाए मतलब ब्लॉग  पोस्ट के लिए अपनी इमेज खुद बनाएं | ओके दोस्तों कहीं और से गूगल बगैरह से इमेज डाउनलोड करके कभी ना डालें |

 दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको यही सब बताऊंगा कि हम लोग किस तरह से इमेज बनाएं अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए और मैं आपको यह भी बताऊंगा कि मैं कौन सा टूल यूज़ करता हूं इमेज बनाने के लिए | 

 दोस्तों मैं आपको एक फ्री टूल बताऊंगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बना सकते हैं |

Blog Post के लिए image  बनाने का tool

दोस्तों अब मैं आपको बताता हूं कि मैं कौन सा टूल इस्तेमाल करता हूं इमेज बनाने के लिए, दोस्तों इमेज बनाने के लिए जो टूल  मैं यूज़ करता हूं उस टूल कि सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बना सकते हैं |

 वह एक ऑनलाइन टूल है उसका नाम है canva.com | दोस्तों canva.com ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है | इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे अब मैं आपको ये बताऊंगा |

  • दोस्तों सबसे पहले आपको canva.com की वेबसाइट पर जाना होगा | अब फिर आपको वहां पर Sign up का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके sign up कर लेना है |आप शुरुआत में फ्री वाला इस्तेमाल कीजियेगा फिर बाद में प्रो पर जाइएगा |
  • Sign up करने के बाद आपके सामने canva का dashboard खुल जायेगा |
  • इस डैशबोर्ड में काफी डिज़ाइन दिए होंगे फिर आपन उनमे से अपनी जरुरत के अनुसार डिज़ाइन सेलेक्ट कर लीजिये |

  • कोई भी डिज़ाइन सेलेक्ट करने से पहले आप उसी लम्बाई और चौड़ाई अपनी जरुरत के अनुसार चेक कर लें फिर डिज़ाइन सेलेक्ट करके इमेज बनायें |

Canva का इस्तेमाल करके image पर क्या क्या काम कर सकते हैं ?

दोस्तों Canva.com का इस्तेमाल करके आप इमेज में बहुत तरह के काम कर सकते हैं जैसे की -
  • आप अपनी इमेज में text डाल सकते हैं मेरे कहने का मतलब है की अगर आप अपनी इमेज में कुछ लिखना चाहें तो लिख सकते हैं |
  • Image में background कलर सेलेक्ट कर सकते हैं |
  • Font size और  Font style अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं |
  • Image layout भी अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं |
दोस्तों इसके अलावा भी आप canva.com में बहुत कुछ कर सकते हैं जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आप खुद समझ जायेंगे | अब आप इसकी सहायता से अपने ब्लॉग और digital marketing के लिए आसानी से इमेज बना सकते हैं |

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब तो आप समझ चुके होंगे कि हम लोग अपने Blog Post के लिए image कैसे बनायें | अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो फिर आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं |

धन्यवाद 

ये भी पढ़ें -